लखनऊ (ब्यूरो)। 55 घंटे से अधिक का वक्त गुजर चुका है लेकिन अभी तक नाले में बही मासूम नसरा का कोई सुराग नहीं मिल सका है। जिससे परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। मां मोना और पिता इरफान खुद ही अब नालों में जाकर बच्ची की तलाश कर रहे हैैं। उधर, नाले के पांच किमी दायरे तक तलाश की जा चुकी है लेकिन अभी कोई रिजल्ट सामने नहीं आया है।

यह है मामला

बुधवार दोपहर मासूम नसरा खेलते वक्त पहले नाली में गिरी और उसके बाद कनेक्टेड नाले में बह गई। उसकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया गया लेकिन शुक्रवार देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। परिजनों और इलाके के लोग उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैैं।

नाले-नालियों में तलाश रही मासूम को

हादसे के बाद एरिया में सन्नाटा पसरा हुआ है। हर कोई नसरा को तलाशने में अपने स्तर से प्रयास कर रहा है। कोई नालियों के आसपास भटक रहा है तो कोई कनेक्टेड नाले के पास। मां मोना भी सुबह से लेकर रात तक बच्ची की तलाश में इधर से उधर भटक रही है। उनका कहना है कि नगर निगम ने आश्वासन दिया था कि 24 घंटे के अंदर वो उनकी बच्ची को ढूंढ कर देंगे लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।

पानी का बहाव तेज

बारिश न होने के बावजूद अभी तक नाले में पानी का बहाव बहुत तेज है। एक दर्जन से अधिक नाले-नालियों को साफ किया जा चुका है लेकिन अभी तक मासूम के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है। एनडीआरएफ और नगर निगम के 50 से अधिक कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैैं लेकिन कोई सफलता नहीं मिलती हुई नजर आ रही है।