लखनऊ (ब्यूरो)। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा बुधवार को केकेसी डिग्री कॉलेज में 4 जून को होने वाली लोक सभा निर्वाचन कि मतगणना के लिए काउंटिंग पार्टियों की ट्रेनिंग कराई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया सभी काउंटिंग पार्टियों का द्वितीय प्रशिक्षण तीन जून 2024 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में अपराह्न 1 बजे से प्रारंभ होगा। इसके बाद 4 जून सुबह पांच बजे से मतगणना कर्मियों को उनकी टेबल संख्या उपलब्ध करा दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी कार्मिक सुबह 6 बजे रमाबाई स्थल पहुंचकर 7.30 बजे तक अपनी टेबल पर स्थान ग्रहण करेंगे।
ये निर्देश जारी किए गए
-जिनकी ड्यूटी लखनऊ लोकसभा में लगी है, वो लखनऊ लोकसभा के गेट से और जिनकी ड्यूटी मोहनलालगंज लोकसभा मे लगी है वो मोहनलालगंज लोकसभा के गेट से प्रवेश करेंगे।
-कोई भी मतगणना कर्मी मोबाइल या किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अपने साथ अंदर नहीं ले जा सकेगा।
-अपनी नियुक्ति पत्र के अनुसार निर्धारित लोकसभा, विधानसभा एवं टेबल के आवंटन के आधार पर स्थान ग्रहण करना होगा।
-प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे, जो गणना की सभी गतिविधियों का पर्यवेक्षण करेंगे।
-मतगणना प्रारंभ होने पर विभिन्न चक्रों में मशीनें प्राप्त होंगी। मशीन प्राप्त होने पर यह सुनिश्चित कर लें की चक्र के अनुसार निर्धारित मशीन ही उन्हें प्राप्त हुई है अथवा नहीं।
-कैरिंग केस से कंट्रोल यूनिट को निकाले और उसमें निम्न तथ्यों को प्रदर्शित करें और स्वयं भी चेक करें।
-स्ट्रिप सील को सावधानीपूर्वक इस तरह से कटे की ग्रीन पेपर सील का क्रमांक सुरक्षित रहे।
-ग्रीन पेपर सील एवं स्पेशल टैग को बिना निकाले रिजल्ट बटन को दबाएं।
-रिजल्ट बटन को दबाने के बाद मशीन के डिस्प्ले यूनिट पर सर्वप्रथम कुल वोट प्रदर्शित होगा, इसके बाद उम्मीदवारों के क्रमांक के अनुसार वोट की संख्या प्रदर्शित होगी।
-कंट्रोल यूनिट में प्रदर्शन के अनुसार तत्काल सावधानी पूर्वक कुल वोट एवं उम्मीदवारों को प्राप्त मतों को मतगणना पर्यवेक्षक के द्वारा तेज स्वर में पढ़ा जाएगा, ताकि उसे मतगणना सहायक एवं मतगणना एजेंट आसानी से सुन सके।
-डिस्प्ले यूनिट का प्रदर्शन इस तरह से हो कि उसे मतगणना एजेंट तथा माइक्रो ऑब्जर्वर भी आसानी से देख सकें।
स्कैनिंग प्रक्रिया की जानकारी दी
जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में चल रही ईटीपीबीएस मतपत्रों की स्कैनिंग के प्रशिक्षण में भी शामिल हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्मिकों से संवाद करते हुए ईटीपीबीएस मत पत्रों की स्कैनिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया की आज की ट्रेनिंग के बाद तीन जून को रमाबाई स्थल पर सुबह 7.30 बजे ईटीपीबीएस मत पत्रों को स्कैनिंग करने की प्रक्रिया 'ड्राय रन' कराया जाएगा।