लखनऊ (ब्यूरो)। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह 6.30 बजे एक प्राइवेट डबल डेकर बस धू-धूकर जलने लगी। यह हादसा तेज धमाके के साथ टायर फटने के चलते हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बस में हादसे के समय 42 लोग सवार थे। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, पर कुछ पैसेंजर्स का सामान जल गया।

तीन फायर टेंडर की मदद से आग बुझी

इंस्पेक्टर गोसाईगंज बृजेश कुमार तिवारी के मुताबिक, बस दिल्ली से सवारी लेकर आजमगढ़ जा रही थी। गुरुवार सुबह करीब 6.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 12 किमी माइल स्टोन पर प्राइवेट डबल डेकर बस में आग लग गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर स्टेशन पीजीआई की टीम मौके पर पहुंची। तीन फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।

तेज धमाके के साथ फटा टायर

एफएसओ पीजीआई मामचंद बड़गूजर के मुताबिक, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस में आग लगने की सूचना मिली। इस पर तीन फायर टेंडर के साथ टीम रवाना की गई। मौके पर बस के अंदर से 42 पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया। कुछ का सामान जला है। बस करीब 90 प्रतिशत जल चुकी है। बस मालिक रमाशंकर हैं। ड्राइवर राजेश शर्मा और क्लीनर फरमान दिल्ली से बस लेकर आजमगढ़ जा रहे थे। ड्राइवर राजेश ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस पर अचानक तेज धमाके के साथ पिछला टायर फट गया। टायर फटते ही बस अनियंत्रित हो गई। किसी तरह बस को रोककर लोगों को नीचे उतारा ही था कि आग लग गई। इंस्पेक्टर के मुताबिक, देर शाम तक कोई तहरीर नहीं मिली थी।