लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई चिकित्सा स्वास्थ्य-आयुष की मंडलीय समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि पेयजल की गुणवत्ता की जांच प्राथमिकता पर की जाए साथ ही जो हैैंडपंप खराब हैैं या जिनसे दूषित पानी आ रहा है, उनकी लाल कलर से कोडिंग की जाए। जिसे लोग इनके पानी का यूज न करे।

एक जुलाई से अभियान

आयुक्त सभागार में हुई बैठक में मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया आदि विभिन्न बीमारियों की रोकथाम के लिए संचारी रोग के दृष्टिगत एक जुलाई से वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाए। इस अभियान को लेकर अभी तक क्या।क्या तैयारियां की गई है, इसकी भी उन्होंने जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग संयुक्त रूप से डोर-टू-डोर जाकर संचारी बीमारियों से बचाव हेतु अभियान के तहत लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि वाटरलॉगिंग एरिया, जहां सफाई कम होती है व मलिन बस्तियों पर विशेष ध्यान दिया जाए।

खाद्य पदार्थ खुले में न बिके

मंडलायुक्त ने फूड एवं ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन को खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि विभाग यह सुनिश्चित करे कि खाद्य पदार्थ खुले में न बिके साथ ही ठेलों और दुकानों पर समुचित साफ सफाई हो। उन्होंने कहा कि बरसात का समय नजदीक आ रहा है, कहीं भी जलभराव की समस्या न होने पाए।

प्लॉट मालिकों को नोटिस दें

मंडलायुक्त ने कहा कि खाली प्लॉट को लेकर अभियान चलाएं। जिन प्लॉट्स में गंदगी है, उनके मालिक को प्लॉट की सफाई कराने का नोटिस जारी करें और सफाई न कराने की स्थिति में विभाग स्वयं सफाई कराएं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के साथ ही में स्टॉप डायरिया कैंपेन अगले दो माह तक चलेगा। इसी क्रम में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और प्राथमिक विद्यालयों में ओआरएस और जिंक की गोलियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त ने कहा कि फॉगिंग, एंटी लार्वा, औषधियों व उपकरण की उपलब्धता शतप्रतिशत सुनिश्चित करा ली जाए। पशुपालन विभाग द्वारा गौशाला की नियमित रूप साफ-सफाई अच्छे से कराई जाए साथ ही मच्छरों का प्रकोप और पानी का जमाव न होने दें।