लखनऊ (ब्यूरो)। कई हेल्थ एटीएम शिफ्ट किए जा सकते हैैं साथ ही उनमें सुविधाएं भी बेहतर की जाएंगी। ये निर्देश मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की ओर से दिए गए हैैं। उन्होंंने शनिवार को हेल्थ एटीएम के संचालन में आ रही समस्याओं को लेकर समीक्षा की।
स्मार्ट सिटी के तहत लगे एटीएम
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित हेल्थ एटीएम के संचालन के संबंध में हुई बैठक में मंडलायुक्त द्वारा सभी हेल्थ एटीएम केंद्र संचालक एवं ऑपरेटरों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया, जिससे सेंटर के संचालन में आ रही समस्याओं की वास्तविकता जानी जा सके। संचालनकर्ताओं द्वारा एक-एक कर अपने केंद्र पर आने वाले मरीजों के बारे में जानकारी दी साथ ही कुछ सेंटर्स को आवश्यकतानुरूप शिफ्ट किए जाने से अवगत कराया गया। सेंटर में कुछ स्थलों पर पानी व सीवर की समस्याए, वृक्षों की कटाई-छंटाई तथा व्यापक प्रचार-प्रसार सहित मुख्य दीवारों पर साइनेज बोर्ड लगाने के सुझाव दिए गए।
इस महीने का समय
मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि इस महीने के अंतिम सप्ताह तक सभी समस्याएं दूर की जाएं साथ ही नवीन स्थलों पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण किया जाए। बैठक में केंद्र संचालनकर्ताओं को भी निर्देशित किया गया कि नागरिकों को हेल्थ एटीएम द्वारा होने वाली जांचों व हेल्थ संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई जाएं। मंडलायुक्त द्वारा हेल्थ एटीएम की समीक्षा बैठक निरंतर करने के लिए निर्देशित किया गया।