लखनऊ (ब्यूरो)। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने बैठक की और उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी फील्ड पर एक्टिव रहें और अगर कहीं कमियां मिलती हैैं तो तुरंत उसे दूर करें।
संवेदनशील प्वाइंट्स पर विशेष ध्यान
मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशीलता क्षेत्रों को एसडीएम, पुलिस तथा संबंधित टीमें संयुक्त रूप से भ्रमण कर कमियों को दूर कर लें। मंडलायुक्त ने कहा कि मजिस्ट्रेट व संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन कराएं। किसी भी सार्वजनिक, सरकारी भवन पर पोस्टर, होर्डिंग नहीं लगी होनी चाहिए। यदि किसी ने दोबारा होर्डिंग कहीं लगा दी हो तो उसको तत्काल हटवा दें तथा उसका खर्चा प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ने के साथ ही दंडात्मक कार्रवाई करें।
व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं
मंडलायुक्त ने कहा कि सभी मतदेय स्थलों पर विद्युत, शौचालय, पानी की व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रहे। मतदान पूर्व एवं बाद की सभी तैयारियों का गहन निरीक्षण कर जो भी कमियां हों, उसे दुरुस्त कर लिया जाए। सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी, उड़नदस्ता टीम, वीडियो निगरानी टीम आदि पूरी तरह समय से एक्टिव रहें। दिव्यांग मतदाताओं से जुड़ी सभी सुविधाएं बेहतर रहें। उनके लिए रैम्प, व्हीलचेयर, प्रत्येक मतदान केंद्रों पर महिला व पुरुष शौचालय की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दिन मेडिकल कैम्प उक्त स्थान पर लगाए जाएं।
वेबसाइट हुई शुरू, जानें बूथ की लोकेशन और वोटर लिस्ट
जिला निर्वाचन की ओर से वेबसाइट लांच की गई है। इस वेबसाइट के माध्यम से वोटर्स आसानी से अपने बूथ की लोकेशन जान सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए नवयुग कन्या महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पिछली बार 54 प्रतिशत मतदान
नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने की तथा संयोजन एवं संचालन मतदाता नोडल अधिकारी मेजर डॉ। मनमीत कौर सोढ़ी ने किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकतंत्र के गठन और मतदान के महत्व पर बताया। उन्होंने बताया की पिछली बार के लोक सभा निर्वाचन में केवल 54 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया, जो की बहुत ही निराशाजनक है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति जो मतदाता है वह आगामी 20 मई को अपने घर से निकल कर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए मतदान करे।
रंगोली बनाकर अपील
कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली लगभग 50 एनसीसी कैडेट्स एवं छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा बूथ की लोकेशन पता करने के लिए वेबसाइट भी शुरू की गई है।