लखनऊ (ब्यूरो)। छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने लक्ष्मण मेला पार्क, झूले लाल पार्क व कुड़िया घाट का औचक निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने कहा कि 7 एवं 8 नवंबर 2024 को छठ पूजा का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन एवं अन्य कई लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि छठ घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था के साथ ही हेल्थ एटीएम, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था, अग्निशमन की व्यवस्था, सड़क का निर्माण, यातायात पुलिस, गोताखोर, स्टीमर, फॉगिंग, पानी का छिड़काव इत्यादि व्यवस्था बेहतर रहे।
डीएम ने भी लिया जायजा
डीएम सूर्यपाल गंगवार ने भी लक्ष्मण मेला पार्क स्थित छठ पूजा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी विभाग संयुक्त रूप से तैयारियों को पूरा करने में लगे हुए हैैं। सफाई व्यवस्था के साथ ही जलकुंभी हटाने का कार्य कराया जा रहा है। पानी का छिड़काव भी कराया जाएगा, जिससे धूल न उड़े। सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रखने की दिशा में भी कई कदम उठाए जा रहे हैैं।
छठ पर्व के दूसरे दिन मनाया जाएगा खरना
चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर राजधानी में व्रती लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। नदी तट से लेकर घरों तक में सुशोभिता बनाई गई हैं। छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना मनाया जाता है। इसको लेकर महिलाएं दिनभर तैयारियों में लगी रहीं।
गन्ने के रस से बनता है प्रसाद
खरना प्रसाद में गन्ने के रस से बने चावल की खीर के साथ दूध-चावल का पिट्ठा और घी चुपड़ी रोटी बनाई जाती है। इसमें नमक व चीनी का उपयोग नहीं किया जाता है। यह प्रसाद बेहद सात्विकता, श्रद्धा व साफ-सफाई के साथ बनाया जाता है। दिनभर व्रत रखने के बाद शाम को महिलाओं ने खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद महापर्व छठ का व्रत शुरू किया, जो शुक्रवार सुबह सूर्योदय के साथ पूरा होगा।