लखनऊ (ब्यूरो)। आजकल यंगस्टर्स में कांटेक्ट लेंस लगाने का क्रेज काफी है। वे नार्मल के अलावा फैशनेबल लेंस भी लगाते हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि कांटेक्ट लेंस ज्यादा देर तक नहीं लगाने चाहिए। ऐसा करने पर आंखों में इंफेक्शन की समस्या बढ़ जाती है, जिसे कार्नियल अल्सर केराटाइटिस कहते हैं। इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि, अन्य कारणों के चलते भी यह समस्या बढ़ रही है।

कार्निया में हो जाता है इंफेक्शन

बलरामपुर अस्पताल में सीनियर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ। कुसुमकला बताती हैं कि कार्नियल अल्सर का मतलब कार्निया में इंफेक्शन, चोट या इंफ्लेमेशन होना होता है। जो अमूमन लेंस लगाने के अलावा अन्य कारणों से भी होता है। जैसे लेंस निकालते वक्त हाथ लग गया हो, लगातार लगा रखा है या ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा जो लोग गेंहू का काम करते है, उनको भी यह समस्या हो जाती है। कार्नियल अल्सर के ओपीडी में रोजाना 2-4 केस आ रहे हैं।

रखना चाहिए विशेष ध्यान

डॉक्टर्स के मुताबिक, लेंस पहनते वक्त बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। ज्यादा देर कांटेक्ट लेंस पहनने से आंखों में जलन और खुजली की शिकायत हो सकती है। सही समय पर इलाज न करवाने से आंखों की रोशनी तक जा सकती है। इतना ही नहीं, कई बार तो लोग लेंस उतारना ही भूल जाते हैं और पहनकर सो जाते हैं, जिसके चलते लेंस कई बार टूट तक सकते हैं और आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

अच्छी क्वालिटी का लेंस पहनें

आई स्पेशलिस्ट डॉ। अरुण कुमार शर्मा बताते हैं कि लेंस को लेकर अब लोग पहले के मुकाबले अधिक जागरूक हो गये है। पर कई बार काम के बोझ के चलते लापरवाही हो जाती है, जिसकी चलते कार्नियल अल्सर की समस्या हो सकती है। यंगस्टर्स को कम समय के लिए ही लेंस पहनना चाहिए ताकि आंखों को भी थोड़ा आराम मिल सके। साथ ही केवल अच्छी क्वालिटी का ही लेंस पहनना चाहिए।

एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही पहनें लेंस

कार्नियल अल्सर एक प्रकार का खुला घाव है। जिसे मेडिकल इमरजेंसी की तरह ट्रीट करना चाहिए, जिसमें इंफेक्शन मुख्य कारण है। अगर किसी को आंखों में पानी आना, आंखों में तेज दर्द, मवाद आदि आना या फिर दिखना बंद हो जाए तो तुरंत आई स्पेशलिस्ट को दिखाना चाहिए। क्योंकि इलाज में देरी से आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती है। इसलिए कंटेक्ट लेंस को पहनते वक्त ध्यान रखें क्योंकि ज्यादा देर तक पहनने से बैक्टीरिया के पनपने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए 5-6 घंटा से अधिक लेंस न पहनें और अगर लेंस पहनने से आंखों में उलझन हो तुरंत हटा दें। किसी आई एक्सपर्ट को दिखाने के बाद ही लेंस पहनें।