लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के सभी राजकीय, अनुदानित, और प्राइवेट पालीटेक्निक संस्थानों में तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग और अन्य कोर्सों (फार्मेसी को छोड़कर) में खाली सीटों पर एडमिशन के लिए 22 अक्टूबर को स्पाट काउंसिलिंग होगी। यह प्रक्रिया सातवें चरण की काउंसिलिंग के बाद बची हुई सीटों के लिए होगी।

ये होंगे काउंसिलिंग के पात्र
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद लखनऊ द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा 2024 में शामिल वे छात्र, जिन्होंने अब तक किसी पालीटेक्निक में एडमिशन नहीं लिया है, इस स्पाट काउंसिलिंग में पात्र होंगे। किस पालीटेक्निक में कितनी सीटें खाली हैं, इसकी जानकारी 21 अक्टूबर 2024 को परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

डाक्यूमेंट्स लेकर आएं
एडमिशन के इच्छुक छात्र 22 अक्टूबर को सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल और छाया प्रतियों, प्रवेश पत्र, स्कोर कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड के साथ अपने इच्छित पालीटेक्निक में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। दस्तावेज सत्यापन के बाद, उसी दिन पात्र छात्रों की मेरिट सूची जारी की जाएगी।

एडमिशन फीस 11,210 रुपए
23 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से मेरिट के अनुसार सीट आवंटन और एडमिशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। छात्र अपने एडमिशन डाक्यूमेंट्स और फीस जमा करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं। एडमिशन फीस 11,210 और बीमा फीस 96 निर्धारित की गई है।


कल से को-करिकुलर मिड सेमेस्टर एग्जाम
लखनऊ विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग ने बीएससी के को-करिकुलर पाठ्यक्रमों की मिड सेमेस्टर एग्जाम की समय सारिणी जारी कर दी है। बीएससी प्रथम सेमेस्टर (कंप्यूटर विज्ञान) की बेसिक्स आफ कंप्यूटर विषय की परीक्षा 21 अक्टूबर को दोपहर 3:45 से शाम 4:40 बजे तक होगी। बीएससी तीसरे सेमेस्टर में को-करिकुलर कोर्स माइक्रोसाफ्ट आफिस की परीक्षा 24 अक्टूबर को दोपहर 3:45 से शाम 4:40 बजे तक होगी। यह परीक्षा कंप्यूटर साइंस विभाग में ही होगी।

परीक्षा में विजेताओं को दिए गए पदक
नवयुग कन्या महाविद्यालय की भारतीय भाषा संस्कृति और कला समिति ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में शनिवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया। इसमें सभी संकायों से छात्राओं ने प्रतिभागिता की। परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को पदक देकर पुरस्कृत किया गया। अन्य छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो। मंजुला उपाध्याय, प्रो। अमिता रानी ङ्क्षसह, प्रो। सीमा सरकार सहित परीक्षा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।