लखनऊ (ब्यूरो)। इस बार दिवाली और छठ पर्व पर ट्रेनों से घर आने की चाहत रखने वालों की यात्रा मुश्किल हो सकती है। महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में अभी से सीटें फुल चल रही हैं। इन प्रदेशों से आने वाली कुछ ट्रेनों में तो अब वेङ्क्षटग की टिकट भी नहीं बन पा रही है। हालांकि, लखनऊ से इन प्रदेशों को जाने वाली ट्रेनों में अभी रिजर्व सीट मिल रही है।
ट्रेन रहती हैं पहली पसंद
गौरतलब है कि इस बार दीपोत्सव 29 अक्टूबर को शुरू हो रहा है। इस दौरान धनतेरस से लेकर छठ पर्व तक लाखों की संख्या में लोग अपने घरों की ओर प्रस्थान करते हैं। मुसाफिरों की संख्या काफी अधिक होती है। इनमें से अधिकतर लोग जल्द घर पहुंचने के लिए ट्रेनों को ही पसंद करते हैं। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के साथ ही महाराष्ट्र से भी हजारों यात्री त्योहार पर परिवार समेत घर आते हैं।
महाराष्ट्र की ट्रेनों में दिक्कत
इसका असर ट्रेनों में अभी से दिखने भी लगा है। सर्वाधिक दिक्कतें महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों में दिखाई दे रही है। इन ट्रेनों में तो त्योहारी सीजन के वेङ्क्षटग टिकट मिलने भी बंद हो गए हैं। पुष्पक एक्सप्रेस में 29 व 30 अक्टूबर को स्लीपर के वेङ्क्षटग टिकट भी नहीं बन रहे। यही हाल सेकेंड एसी का भी है। हालांकि, थर्ड एसी इकोनमी में 29, 30 व 31 अक्टूबर को वेङ्क्षटग क्रमश: 147, 147 और 142 है। अगर बात सेकंड एसी की करें तो उसके भी टिकट नहीं मिल रहे हैं।
कई ट्रेनों का यही हाल
यही हाल, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, उद्योग नगरी एक्सप्रेस और कुशीनगर एक्सप्रेस में भी है। कुशीनगर एक्सप्रेस में थर्ड एसी के टिकट 29 व 30 को नहीं मिल रहे जबकि स्लीपर में 30 अक्टूबर की वेटिंग 17 दिख रही है। उद्योग नगरी एक्सप्रेस में 29 और 30 अक्टूबर को किसी भी श्रेणी के टिकट नहीं बन पा रहे। पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस में थर्ड एसी और सेकंड एसी की सभी सीटें 29 व 30 अक्टूबर को फुल हैं। इस ट्रेन में स्लीपर टिकट के लिए इन्हीं तिथियों में 69 व 73 है।
चंडीगढ़ से आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग
त्योहारी सीजन में चंडीगढ़ से आने वाली ट्रेनों में भी आरक्षित टिकटों के लिए लंबी वेटिंग है। चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस में 29 व 30 अक्टूबर को स्लीपर, थर्ड एसी व सेकंड एसी के टिकटों की प्रतीक्षा 30 से 65 के बीच है। चंडीगढ़-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में 31 अक्टूबर का तो टिकट कन्फर्म मिल रहे हैं, लेकिन 29 व 30 अक्टूबर को इसमें भी वेङ्क्षटग के ही टिकट बने रहे हैं। इनकी वेटिंग 11 से 40 के बीच है।
दिल्ली से आना भी नहीं आसान
दिवाली पर नई दिल्ली से आने वाली भी सभी प्रमुख ट्रेनें फुल हैं। वंदेभारत एक्सप्रेस, गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस, चंपारन हमसफर, शताब्दी एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस समेत अधिकांश ट्रेनें फुल हैं।