लखनऊ (ब्यूरो)। प्रथम पूज्य मंगलमूर्ति का उत्सव जारी है। झूलेलाल वाटिका, पेपर मिल कालोनी, छोटी बहू का ठाकुरद्वारा यहियागंज, हीवेट रोड, कटरा मकबूल गंज व बशीरतगंज सहित विभिन्न स्थानों पर लगे पंडलों में श्रद्धालु उमड़े। भक्तों ने भगवान का पूजन किया और घर-परिवार के मंगल का आशीर्वाद मांगा। वहीं अब गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर भी शुरू हो गया है। सोमवार को गोमा के तटों पर बहुत से भक्त समूहों में नाचते-गाते पहुंचे और नम आंखों के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया।
बप्पा का शृंगार किया
हीवेट रोड पर श्री गणेश उत्सव पूजा के तीसरे दिन शिवाजी मार्ग के राजा की आराधना की गई। श्री गणपति बप्पा महोत्सव आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया कि आस्कर योग साई कृपा सेवा संस्थान के तत्वाधान में बप्पा का शृंगार किया गया। शाम को महिलाओं ने गीतमाला प्रस्तुत की। श्री गणेश युवा मंडल द्वारा छोटी बहू के ठाकुरद्वारे में आयोजित गणेश पूजा में मुख्य यजमान अमरनाथ मिश्र शामिल हुए। देर रात तक यहां भक्तों का आने का क्रम चलता रहा।
अलीगंज के राजा को विदाई
गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ। भक्त अपने भगवान के जयकारे लगाते हुए सोमवार को गोमती के घाटों पर उन्हें विदाई देने पहुंचे। पंडाल में गणेश भगवान की पूजा-अर्चना के बाद विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। मंगल गीतों के बीच अलीगंज के राजा का पूजन किया। परिवार, समाज के कल्याण की प्रार्थना की गई फिर उनका विधि-विधान से प्रतिमा का विसर्जन किया गया। शोभायात्रा में राजकुमार ङ्क्षसघल, संदीप अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, मनोज मिश्रा, राकेश अग्रवाल आदि शामिल हुए।
भजन सुनकर झूमे श्रद्धालु
बीबीडी शैक्षणिक परिसर में चल रहे गणेश महोत्सव में सोमवार को गायिका डा। मालविका हरिओम ने पार्वती के लाल, बिटिया के बेर, गाड़ी हौले चलाओ, झूला कदंब की डरिया, चलत मुसाफिर का मोह लियो रे आदि लोकगीत सुनाया। भजन सुनकर दर्शक झूम उठे।