लखनऊ (ब्यूरो)। अस्पताल परिसर में हड़ताल बर्दाश्त नहीं होगी। हड़ताल करने पर एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट (एस्मा) लगाया जाएगा। हड़ताल से कोई हल नहीं निकलेगा। यह बातें गुरुवार को केजीएमसी के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कही। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और संविदा कर्मचारियों से बातचीत की।

मरीजों का जाना हालचाल

वेतन कटौती से नाराज आउटसोर्स कर्मचारियों ने हड़ताल की थी। जिससे ओपीडी से लेकर ट्रामा सेंटर तक में कार्य प्रभावित हो गया था और मरीजों को काफी दिक्कतें हुई थीं। ट्रामा सेंटर में डिप्टी सीएम ने मरीजों से बात की और सुविधाओं को लेकर उनका फीडबैक भी लिया। इस दौरान वीसी सोनिया नित्यानंद भी मौजूद रहीं।

हड़ताल की तो लगेगा एस्मा

इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि कोई भी मरीज बिना इलाज के न जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फिर से हड़ताल की गई तो एस्मा लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मरीजों को पूरा उपचार मिल रहा है। स्वास्थ्य सेवाएं बाधित नहीं हुई हैं।

कड़ी कार्रवाई की जाएगी

डिप्टी सीएम ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि कार्यदायी संस्था पर भी कड़ी कार्रवाई होगी लेकिन मांगों को मनवाने के लिए हड़ताल कोई जरिया नहीं है। अगर कोई समस्या है तो कर्मचारी किसी भी समय, सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद डिप्टी सीएम ने केजीएमसयू प्रबंधन से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

*******************************************

केजीएमयू में रिसर्च शोकेस प्रोग्राम

केजीएमयू की रिसर्च सेल द्वारा गुरुवार को ब्राउन हॉल में वार्षिक रिसर्च शोकेस आयोजित किया। वीसी प्रो। सोनिया नित्यानंद ने सभी से अधिक रिसर्च करने और मरीजों के लिए हितकारी होने की बात की। डीन रिसर्च प्रो। हरदीप सिंह मल्होत्रा ने इस अवसर पर वार्षिक रिपोर्ट और भविष्य की योजना प्रस्तुत की। प्रो-वीसी प्रो अपजित कौर ने चीफ गेस्ट प्रो। अनीता महादेवन का परिचय सभा से कराया।

इनको मिला सम्मान

कार्यक्रम के दौरान फैकल्टी और छात्रों को विभिन्न अनुसंधान पुरस्कार दिए गए। डॉ। आनंद पांडेय, पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग ने वर्ष 2022 के लिए प्रो। धावेंद्र कुमार को यंग इंवेस्टिगेटर गोल्ड मेडल, डॉ। प्रफुल्ल चंद्र तिवारी को सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरेट थीसिस के लिए पुरस्कार दिए। यूनिवर्सिटी के शीर्ष दो फीसद वैज्ञानिकों में शामिल विभिन्न फैकल्टी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। डॉ। शैलेंद्र के सक्सेना, डॉ। गीता यादव, डॉ। हरदीप सिंह मल्होत्रा, डॉ। अभिजीत चंद्रा, डॉ। पूरण चंद आदि को भी सम्मानित किया गया।

*******************************************

मरीज को लारी-ट्रामा के बीच झुलाया, मौत

केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी में गुरुवार को एक मरीज की मौत हो गई। हरदोई जिले के थाना अतरौली निवासी 35 वर्षीय रघुनंदन को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। परिजन वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि अतरौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को मरीज को ले जाकर दिखाया। जहां पर डॉक्टरों ने हार्ट की समस्या बात कर केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी विभाग में जाने की सलाह दी। लेकिन लारी पहुंचने पर यहां के डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को ट्रामा सेंटर लेकर जाओ। जब हम लोग ट्रामा सेंटर पहुंचे तो वहां से दोबारा लारी भेज दिया गया। यह सिलसिला पूरी रात चलता रहा। गुरुवार दोपहर एक बार फिर मरीज को ट्रामा सेंटर से लारी भेजा गया। जहां पर डॉक्टर ने मरीज को देखकर कहा कि अगर आधे घंटे पहले पहुंचे जाते तो शायद मरीज की जान बच जाती है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर समय पर इलाज करते तो मरीज की जान बच सकती थी।