लखनऊ (ब्यूरो)। लोहिया पार्क अब स्केटिंग के दीवानों की भी पहली पसंद बनने वाला है। एलडीए की प्लानिंग के तहत, बहुत जल्द यहां हर ऐज ग्रुप के लोगों को पूरी सेफ्टी के साथ स्केटिंग करने की सुविधा दी जाएगी। अभी तक एलडीए की ओर से यहां जगह को लेकर सर्वे कराया जा रहा था ताकि स्केटिंग रिंग तैयार किया जा सके। पार्क के अंदर वॉटर बॉडी वर्तमान में निष्प्रयोज्य है। इसे ध्यान में रखते हुए एलडीए इसी स्थान पर स्केटिंग रिंग व स्केट बोर्डिंग बाउल विकसित करने का निर्णय लिया है। इस काम में वित्तीय संकट भी नहीं आएगा क्योंकि एलडीए की ओर से इस सुविधा को डेवलप करने के लिए बजट की भी व्यवस्था कर दी गई है।
एक करोड़ 30 लाख होंगे खर्च
एलडीए की ओर से जो वित्तीय निर्णय लिया गया है, उससे साफ है कि इस सुविधा को डेवलप करने के लिए एक करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही मॉनीटरिंग कमेटी भी गठित की जाएगी ताकि कहीं कोई लापरवाही न हो। नए साल में इस सुविधा को शुरू करने की तैयारी है ताकि पार्क आने वाले लोग विशेषकर बच्चे इस सुविधा का लाभ ले सकें।
इस तरह होगा डेवलपमेंट
लोहिया पार्क की वॉटर बॉडी के भाग-4 में लगभग 4050 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्केटिंग रिंग व भाग-2 में लगभग 2400 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्केट बोर्डिंग बाउल का निर्माण खेल क्षेत्र की दक्ष संस्था के माध्यम से करवाया जाएगा। इससे स्केटिंग करने वाले बच्चे व युवाओं को सुरक्षित व हाईटेक प्लेटफॉर्म मिलेगा।
ऐसा पहला पार्क होगा
एलडीए की ओर से अपने पहले पार्क में इस तरह की सुविधा डेवलप की जा रही है। यहां सुविधा डेवलप किए जाने के बाद अन्य पार्कों में जहां स्पेस होगा, वहां पर भी इस तरह की सुविधा दी जाएगी। हालांकि, इस दौरान इस बात का जरूर ध्यान रखा जाएगा कि पार्क में पब्लिक मूवमेंट की क्या स्थिति है और वहां पर स्पेस की उपलब्धता की क्या स्थिति है। इसके बाद ही उक्त स्थान पर स्केटिंग व अन्य सुविधाओं को डेवलप किया जाएगा।