लखनऊ (ब्यूरो)। बस सात से आठ माह का इंतजार, फिर आपको रिवर फ्रंट पर क्रूज नजर आएगा। इसके साथ ही आप यहां पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में बैठकर लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। एलडीए की ओर से इस दिशा में तैयारी तेज कर दी गई है। इसके साथ ही यहां पर कई अन्य तरह की सुविधाएं भी डेवलप की जाएंगी, जिससे लोग यहां फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकेंगे। वीसी की ओर से खुद हर एक बिंदु की मॉनीटरिंग की जा रही है।

पिछले दिनों किया था निरीक्षण
एलडीए वीसी ने पिछले दिनों यहां का निरीक्षण किया था और उन्हें कई खामियां मिली थीं। जिसमें मुख्य रूप से कई स्थानों पर लाइट्स, सिंथेटिक ट्रैक और पाथ-वे का टूटा होना शामिल था। इसे देखकर वीसी नाराज हुए और उन्होंने यहां की स्थिति में सुधार लाने के लिए प्लान बनाने को कहा था। जिस पर काम शुरू हो गया है। इस प्लान को दो से तीन लेयर में तैयार किया जा रहा है।

ये सुविधाएं होंगी डेवलप
1- बैठने की सुविधा
रिवर फ्रंट में कई प्वाइंट्स पर बैठने की सुविधा दी जाएगी। जिससे जो लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैैं, वो बेहतर समय बिता सकें।

2-पेयजल के इंतजाम
यहां पेयजल के भी इंतजाम किए जाएंगे। जिससे लोगों को प्यास लगने पर इधर-उधर न भटकना पड़े।

3- टॉयलेट की सुविधा
यहां टॉयलेट की सुविधा देने की तैयारी हो रही है। अभी यह सुविधा पर्याप्त नहीं है।

4- साफ सफाई
रिवर फ्रंट पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यहां प्रॉपर डस्टबिन लगवाए जाएंगे।

5- पाथ-वे और सिंथेटिक ट्रैक
पाथ वे और सिंथेटिक ट्रैक की कंडीशन को सुधारा जाएगा। इस काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

6- फूड स्टॉल
यहां प्रॉपर तरीके से फूड स्टॉल भी लगवाए जाएंगे। जिससे लोग व्यंजनों का स्वाद ले सकें। पार्किंग एरिया में लगी अवैध दुकानों को हटाया जाएगा।

एक महीने के अंदर सुविधा
एलडीए की ओर से ई बाइक की सुविधा भी एक महीने के अंदर शुरू करने का निर्णय लिया गया है। रिवर फ्रंट में आने वाले विजिटर्स ई बाइक सुविधा का लाभ ले सकेंगे। वहीं, सात से आठ माह में क्रूज शिप और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की भी सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इसकी मॉनीटरिंग वीसी स्तर से खुद की जाएगी।

रिवर फ्रंट पर कई सुविधाओं को डेवलप करने की तैयारी हो रही है। इसके लिए कार्ययोजना तैयार हो रही है। हमारा प्रयास यही है कि यहां आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलें।
प्रथमेश कुमार, वीसी, एलडीए