लखनऊ (ब्यूरो)। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर कलकत्ता के कलाकारों द्वारा बनाया गया भव्य अलौकिक दरबार, देशी विदेशी फूलों से बाबा का श्रृंगार किया गया। मंगलवार सुबह से श्री श्याम बाबा के भक्त हाथ में श्रीश्याम ध्वजा लिए और लफ्जों पर बाबा के भजन गाते हुए पहुंचे। वहीं, देर रात बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया।
बाबा को लगा 56 भोग
मंदिर में सुबह से भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा। हर कोई जय खाटू श्याम बाबा के जयकारे लगा रहा था। भक्त हाथों में गुलाब का फूल, प्रसाद आदि लेकर लाइन में खड़े हुए थे। श्री श्याम परिवार लखनऊ महामंत्री रूपेश अग्रवाल ने बताया कि भक्तों द्वारा बाबा को 56 भोग एवं मिल्क केक काट कर बाबा का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि रात्रि में भव्य आतिशबाजी किया गया।
भजन संध्या की बही बयार
वहीं, 'आओ जन्मदिन बाबा को' कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायक मयंक कश्यप ने गणेश वंदना से शुरुआत की। इसके बाद भजन गायक पवन मिश्रा ने दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से, सजा दो घर को गुलशन सा, हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है सुनाकर सभी को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। इसके बाद भजन गायिका अंजू यादव ने कीर्तन की है रात बाबा, साथी हमारा कौन बनेगा, तो बाबा के भरोसे चलते है और भजन गायिका अनुष्का शर्मा ने प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश आदि भजन माला पेश कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रवक्ता अनुराग साहू ने बताया कि 13 नवंबर को सायं 8 बजे ब्रज धाम अनुरागी पूर्णिमा पूनम दीदी द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।