लखनऊ (ब्यूरो)। डा शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 के पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए सात चरणों की काउंसिलिंग अब तक हो चुकी है। फिर भी सीटें नहीं भर पाईं हैं। अब कामर्स और आर्ट विषय में खाली सीटों के लिए 25 अक्टूबर को आठवीं काउंसिङ्क्षलग होगी। इसके लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी की गई है।

यह है रिपोर्टिंग टाइम
यूनिवर्सिटी के प्रवेश समन्वयक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार काउंसिङ्क्षलग में स्टूडेंट्स की रिपोर्टिंग का समय सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक समय दिया गया है। अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से अपना प्रवेश पत्र व उसका प्रिंट आउट, मूल शैक्षिक अभिलेख, आठ रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटो, गैप प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र सहित अन्य जरूरी अभिलेख लेकर आना है।

एलयूआरएन में रजिस्ट्रेशन का मौका आज
लखनऊ विश्वविद्यालय ने कालेजों में दाखिले के लिए मंगलवार तक लखनऊ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन पोर्टल (एलयूआरएन) में रजिस्ट्रेशन का मौका दिया है। इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने कालेजों में प्रवेश के लिए एलयूआरएन में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 सितंबर निर्धारित की थी। पोर्टल बंद होने की वजह से केकेवी, खुन खुन जी गल्र्स पीजी कालेज सहित अन्य संस्थानों में अभ्यर्थी एडमिशन नहीं ले पा रहे थे। लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) ने भी एलयूआरएन पोर्टल खोलने का अनुरोध किया था, जिसके बाद छात्रहित को ध्यान में रखते हुए कालेजों के विद्यार्थियों के लिए पोर्टल खोल दिया गया है।

एमबीए की मिड सेमेस्टर परीक्षाएं कल से
लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में संचालित एमबीए फाइनेंस एंड अकाउंङ्क्षटग की मिड सेमेस्टर परीक्षाएं 23 अक्टूबर से शुरू होंगी। कोर्स के निदेशक प्रोफेसर अवधेश कुमार ने सोमवार को इसकी समय सारिणी जारी की। इस कोर्स के पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 23, 24 व 25 अक्टूबर को होंगी।

उन्मेष में हुनर दिखाएंगे विद्यार्थी
नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला पीजी कालेज, अलीगंज में दो दिवसीय अंतरमहाविद्यालयी सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समागम उन्मेष का आयोजन 24 व 25 अक्टूबर को होगा। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें प्रत्येक कालेज से एक प्रतियोगिता में अधिकतम तीन प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे। प्रिंसिपल प्रो। अनुराधा तिवारी ने बताया कि 24 अक्टूबर को काव्य पाठ, निबंध लेखन, घट सज्जा, मेंहदी, एकल गायन, भाषण, हेयर स्टाइल मेङ्क्षकग, एकल नृत्य, फेस पेंङ्क्षटग और रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थी अपना हुनर दिखाएंगे। 25 अक्टूबर को विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए पंजीकरण 24 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से शुरू होगा।