लखनऊ (ब्यूरो)। निशातगंज से कुकरैल तक बनने वाली फोर लेन रोड के निर्माण को रफ्तार मिलने जा रही है। इसके साथ ही पक्का पुल से डालीगंज तक फ्लाईओवर निर्माण को भी तेजी मिलती हुई नजर आएगी। इस बाबत तैयारियां पूरी कर ली गई हैैं और जो व्यवधान सामने आ रहे थे, उन्हें दूर कर लिया गया है।

मंडलायुक्त ने खुद की थी समीक्षा

हाल में ही मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने खुद उक्त प्रोजेक्ट्स को लेकर समीक्षा की थी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि हर हाल में दो प्रोजेक्ट्स को समय से पूरा किया जाए और जो तकनीकी रुकावटें हैैं, उन्हें संबंधित विभाग मिलकर दूर करें। इस समीक्षा के बाद अब दोनों प्रोजेक्ट्स को रफ्तार मिलने के आसार तेज हो गए हैैं। दोनों प्रोजेक्ट्स के कंपलीट होने से पब्लिक को इसका सीधा फायदा मिलेगा। एक तरफ तो निशातगंज से कुकरैल सीधे पहुंचा जा सकेगा, वहीं दूसरी तरफ पक्का पुल से डालीगंज तक के सफर को बेहद कम समय में पूरा किया जा सकेगा।

यहां भी सुविधाएं तेजी से डेवलप

बटलर पैलेस कॉलोनी में सुविधाओं को डेवलप करने के काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। यहां पर वॉकिंग ट्रैक का काम लगभग पूरा हो गया है साथ ही अब स्टूडेंट्स के लिए बुक कैफे भी बनाने की तैयारी तेज कर दी गई है। इसके लिए बजट भी पास किया जा चुका है। ओपन थियेटर संबंधी सुविधा को लेकर भी ड्राइंग-डिजाइन फाइनल की जा चुकी है। दीपावली के बाद नई सुविधाओं को डेवलप करने की दिशा में तेजी से कदम उठाए जाएंगे। एलडीए की ओर से सभी प्रोजेक्ट्स की मॉनीटरिंग के लिए हर सप्ताह समीक्षा की जा रही है। जिससे सुविधाएं डेवलप करने की दिशा में कोई अनियमितता सामने न आए।