लखनऊ (ब्यूरो)। लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस आयोजित हुआ। जिसमें लोगों की ओर से जर्जर पार्क, अतिक्रमण से जुड़ी कंपलेन दर्ज कराई गईं। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने खुद समस्याओं की सुनवाई की और तत्काल निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम सूर्यपाल गंगवार, एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे।

ये मामले आए सामने

शिकायकर्ताओं द्वारा बताया गया कि विवेक खंड 2 गोमती नगर के पास सार्वजनिक पार्क जर्जर अवस्था में है। नगर निगम द्वारा पार्क का मेंटीनेंस न किए जाने से यह जर्जर हालत में है। पार्क की बाउंड्री पूरी तरह से गिर चुकी है, जिसकी वजह से आवारा पशुओं का जमावड़ा पार्क में लगा रहता है। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मौके पर जाकर संबंधित समस्या को दूर कराएं।

अवैध निर्माण को हटाया जाए

यह भी शिकायत पत्र दिया गया कि नगर निगम प्राथमिक विद्यालय ग्राम हुसड़िया की बाउंड्रीवाल के बाहर नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में पूर्व निर्मित सड़क के एक हिस्से व नाली को बाधित करते हुए अवैध निर्माण कराया गया है। इस पर मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल अतिक्रमण हटाया जाए।

कुल 59 प्रार्थना पत्र आए

अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि नागरिक सुविधा दिवस में कुल 59 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 15 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष मामलों को संबंधित अनुभागों व विभागों को भेज दिया गया है।