लखनऊ (ब्यूरो)। छठ पूजा को लेकर लखनऊ पुलिस की तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गई है। राजधानी में 92 पूजा स्थलों पर छठ पूजा होगी। इस आयोजन की सुरक्षा एक हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे। गुरुवार को होने वाली छठ पूजा को लेकर सुरक्षा के लिए पीएसी बल लगाने के साथ घाटों पर पीएसी की मोटर बोट और गोताखोरों को लगाया गया है।

घाटों पर तैनात रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

07 एसीपी

38 इंस्पेक्टर

227 सब इंस्पेक्टर

31 महिला सब इंस्पेक्टर

97 हेड कांस्टेबल

283 कांस्टेबल

231 महिला महिला कांस्टेबल

02 कंपनी पीएसी

01 प्लाटून फ्लड राहत बल को लगाया गया है।

सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से रखी जाएगी नजर

छठ घाट पर अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए सीसी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। मंगलवार शाम को पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर ने अधिकारियों के साथ पूजा स्थलों का निरीक्षण किया। साथ ही सभी 92 पूजा स्थलों पर सुरक्षा से जुड़े ङ्क्षबदुओं पर दिशा-निर्देश जारी किए। वहीं, आने-जाने वाले रास्तों पर बैरिकेङ्क्षडग के साथ ही पार्किंग और रूट डायवर्जन भी किया गया है। साथ ही शोहदों पर नजर रखने के लिए एंटी रोमियो टीम को भी लगाया गया है।

इन घाटों पर होगी पूजा

लक्ष्मण मेला स्थल, गऊघाट, कुड़ियाघाट, लल्लूमल घाट, शहीद स्मारक, पक्कापुल, हनुमान सेतु, निशातगंज, खाटू श्याम मंदिर घाट, गोमती बैराज, पिपराघाट, मां चन्द्रिका देवी घाट बीकेटी।

ये हैं जोनवार पूजा स्थल

पूर्वी जोन में 39, पश्चिमी जोन में 13, उत्तरी जोन में 13, दक्षिणी जोन में 19, मध्य जोन में 8 जगहों पर छठ पूजा होगी।

छठ पूजा पर बदला रहेगा ट्रैफिक व्यवस्था

छठ पूजा को लेकर गुरुवार और शुक्रवार को ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि लोगों को घाटों तक आने-जाने के लिए ट्रैफिक जाम में न फंसना पड़े इसके लिए कुछ रूट्स को डायवर्ट किया गया है। डायवर्जन कार्यक्रम के समाप्ति तक रहेगा।

इन रूट पर बदला रहेगा ट्रैफिक

-चिरैयाझील तिराहे से लक्ष्मण मेला स्थल की तरफ जाने वाले वाहन सिकंदरबाग, पीएनटी या क्लार्क अवध तिराहा होकर जाएंगे।

-पीएनटी चौराहा, बैकुंठधाम, संकल्प वाटिका पुल से लक्ष्मण मेला स्थल नहीं जा पाएंगे।

-सिकंदरबाग चौराहा से संकल्प वाटिका कङ्क्षटग, चिरैयाझील जाने वाले वाहन पेपर मिल होकर जा पाएंगे।

-नदवा बंधा मोड़ से झूलेलाल पार्क न जाकर आइटी चौराहा या सुभाष चौराहा होकर जा सकेंगे।

-इक्का तांगा स्टैंड चौराहा से झूलेलाल पार्क नहीं जा पाएंगे। वाहन आइटी चौराहा या डालीगंज चौराहा होकर जाएंगे।

-शीश महल से कुड़ियाघाट बंधे की तरफ नहीं जा पाएंगे। वाहन शनि मंदिर से इमामबाड़ा होकर जाएंगे।

-रूमी गेट पुलिस चौकी से कुड़ियाघाट की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। यह वाहन पक्के पुल की तरफ न जाकर टीले वाली मस्जिद तिराहा होकर जाएंगे।

-नया पक्का पुल से कुड़ियाघाट की तरफ जाने वाले वाहन टीले वाली मस्जिद तिराहा होकर जाएंगे।