लखनऊ (ब्यूरो)। त्योहारों के मौके पर राजधानी की जनता को पेयजल या नगर निगम से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए नगर निगम और जलकल विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। ये नंबर कंट्रोल रूम से कनेक्टेड रहेंगे और हर एक समस्या का समयबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा।
ये नंबर जारी किए गए
नगर निगम- 9236395238
जलकल-8177054177
टोल फ्री नंबर 1533 पर भी कॉल की जा सकती है
हर वार्ड के लिए टीमें
नगर निगम की ओर से सभी वार्डों में स्वच्छता बेहतर रखने के लिए हर वार्ड के लिए टीमें एक्टिव रखी जाएंगी। निगम प्रशासन की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि नियमित रूप से सभी वार्डों में सफाई हो साथ ही वेस्ट भी कलेक्ट किया जाए। अगर किसी एरिया में सफाई नहीं होती या वेस्ट कलेक्ट नहीं होता है तो संबंधित जिम्मेदार से सवाल जवाब किए जाएंगे। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैैं कि सभी वार्डों में प्रॉपर फॉगिंग भी कराई जाए।
रोड साइड मैकेनिकल स्वीपिंग
निगम प्रशासन की ओर से प्रमुख मार्गों के आसपास मैकेनिकल स्वीपिंग भी कराई जाएगी। जिससे प्रमुख मार्गों के आसपास गंदगी न नजर आए। इसके साथ ही अगर कहीं मलबा पड़ा हुआ है तो उसे भी तत्काल उठाया जाएगा। निगम प्रशासन की ओर से दो दर्जन से अधिक प्वाइंट्स पर पानी का छिड़काव भी कराया जाएगा। इसके साथ ही मार्केट एरिया में वेस्ट कलेक्शन के लिए अलग से टीमें गठित की जा रही हैं।
************************************
अधूरे निर्माण कार्य से जनता परेशान
इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के अंतर्गत ज्योति विहार मोहल्ले में एक ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने 20-25 दिन पहले रोड मेंटीनेंस के नाम पर गिट्टïी बिछा दी और इसके बाद काम रोक दिया। रोड का अधूरा काम होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही हादसा होने का डर है। सोमवार को स्थानीय निवासी पूर्व पार्षद रुद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में नगर निगम जोन सात के कार्यालय पहुंचे। हालांकि उनकी किसी अधिकारी से मुलाकात नहीं हो सकी। मांग है कि जल्द से जल्द अधूरे कार्य को पूरा कराया जाए।