लखनऊ (ब्यूरो)। शहर में पहली बार भारतीय सेना 15 जनवरी को 76वां आर्मी डे परेड का आयोजन करने जा रही है। शनिवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें जांबाजों को वीरता पुरस्कार और विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। कैंट स्थिति मध्य यूपी सब एरिया (मुफ्सा) के कमांडर मेजर जनरल सलिल सेठ ने बताया कि सेना दिवस की शुरुआत स्मृति युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि के साथ होगी, जिसमें उन सभी सेना कर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी जिन्होनें देश के लिए बलिदान दिया। इसके बाद थल सेनाध्यक्ष लखनऊ में 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के परेड ग्राउंड में सेना दिवस परेड की समीक्षा कर बहादुरी और बलिदान के व्यक्तिगत कार्यों के लिए वीरता पुरस्कार प्रदान करेंगे। सेना दिवस परेड में छह मार्चिंग टुकड़ियांं शामिल होंगी।

एआई की मदद से मिलेगा अवार्ड

पहली बार बेस्ट मार्चिंग कंटिजेंट का अवॉर्ड यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से दिया जाएगा। परेड में माइक्रोलाइट्स और हेप्टर्स का फ्लाई-पास्ट होगा, आगरा के आर्मी एडवेंचर नोड द्वारा पैरा मोटर्स का प्रदर्शन और 50 (आई) पैरा ब्रिगेड के पैरा कमांडो द्वारा कॉम्बैट फ्री फॉल का प्रदर्शन भी किया जाएगा। सिग्नल कोर के मोटर साइकिल सवारों की एक टीम भी अपने कौशल का प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा, विभिन्न हथियार प्रणालियों को भी परेड ग्राउंड पर प्रदर्शित किया जाएगा। जिनमें के-9 वज्र सेल्फ प्रोपेल्ड गन, टी-90 टैंक, सर्वत्र ब्रिजिंग सिस्टम, इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल बीएमपी-2, तुंगुस्का एयर डिफेंस सिस्टम, स्वाति रडार शामिल हैं।

कल ये होगा आयोजन

14 जनवरी को 8वां वेटेरन डे का आयोजन किया जाएगा। इसमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के पिता जीसी पांडेय को भी सम्मानित किया जाएगा। दोपहर को स्वागत समारोह मनाया जाएगा। जिसमे रक्षा मंत्री, गवर्नर, सीएम के अलावा चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ शामिल होंगे।

रक्षा मंत्री होंगे चीफ गेस्ट

15 जनवरी की शाम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे, यह स्थानीय जनता के लिए भी खुला है और इसमें लगभग 5000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसमें मार्शल आर्ट के विभिन्न रूपों डेयर डेविल्स द्वारा मोटरसाइकिल प्रदर्शन और रिमाउंट वेटरनरी कोर सेंटर एंड कॉलेज द्वारा टेंट पेगिंग, लड़ाकू प्रदर्शन, एएलएच, एएलएच-डब्ल्यूएसआई, चीता, माइक्रोलाइट, सुखोई और किरण विमानों द्वारा फ्लाई पास्ट का प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी भी शामिल होंगे।

मार्चिंग टुकड़ियां

- 50 (आई) पैरा ब्रिगेड

- सिख लाइट इनफैंट्री रेजिमेंट सेंटर

- जाट रेजिमेंट सेंटर

- गढ़वाल राइफल रेजिमेंट सेंटर

- बंगाल इंजीनियरिंग गु्रप सेंटर

- सेना वायु रक्षा केंद्र

पांच रेजिमेंटल ब्रास/मिलिट्री बैंड

- पंजाब रेजिमेंट सेंटर

- ग्रेनेडियर रेजिमेंटल सेंटर

- बिहार रेजिमेंट सेंटर

- सिख ली रेजिमेंट सेंटर

- कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर

- सिख रेजिमेंटल सेंटर

पांच रेजिमेंटल पाइप बैंड

- सिख रेजिमेंट सेंटर

- सिख ली रेजिमेंट सेंटर

- जाट रेजिमेंट सेंटर

- कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर

- 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर