लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू आने वाले मरीजों को एक और सौगात मिली है। संस्थान के बायोकेमिस्ट्री विभाग द्वारा जांच की सुविधाओं का विस्तार किया गया है। ओल्ड ओपीडी के ग्राउंड फ्लोर पर क्लीनिकल बायोकेमिस्ट्री एंड इम्यूनोलॉजी लैब जांच एवं सेंटर की शुरुआत का शुभारंभ वीसी प्रो। सोनिया नित्यानंद द्वारा किया गया। इस अवसर पर वीसी प्रो। सोनिया नित्यानंद ने कहाकि इस सेंटर के शुरू होने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। विभाग की हेड डॉ। कल्पना सिंह ने बताया कि केजीएमयू में एनएमसी के मानकों के अनुसार उच्चतम गुणवत्तापरक डायग्नोस्टिक सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है। इस सेंटर के शुरू होने से मरीजों का दबाव कम होगा और उनको जल्द जांच रिपोर्ट मिलेगी। इस दौरान सीएमएस डॉ। बीके ओझा, एमएस डॉ। सुरेश कुमार, इंचार्ज ओपीडी डॉ। कुलरंजन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
****************************************
डेंगू के 41 और मलेरिया के 2 मरीज मिले
लखनऊ में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को डेंगू के 41 मरीज मिले है। अलीगंज में 7, एनके रोड में 3, चंदरनगर में 8, सरोजनीनगर में 1, इंदिरा नगर में 7, माल में 1, बीकेटी में 3, ऐशबाग में 4, रेडक्रास में 4, टूड़ियागंज में 3 मरीज मिले। वहीं, मलेरिया के 2 मरीज इंदिरा नगर व रेडक्रास में पाये गये। माह जनवरी 2024 से अब तक जनपद में डेंगू के कुल 1979 एवं मलेरिया के कुल 471 रोगी पाये गये। दूसरी ओर टीमों द्वारा लगभग 1661 घरों एवं आसपास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 14 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों व भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया।