लखनऊ (ब्यूरो)। इंडिया में लोगों के बीच सोना, चांदी व डायमंड ज्वेलरी खरीदने का क्रेज सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। त्यौहारों के मौके पर इनकी खरीदारी सबसे ज्यादा होती है। बात अगर धनतेरस की हो तो इस दौरान कस्टमर्स को रिझाने के लिए ज्वेलर्स एक से बढ़कर एक ऑफर्स लेकर आते हैं। राजधानी में सोना प्रति 10 ग्राम 80 हजार के पार है। हालांकि, ज्वेलर्स की माने तो कस्टमर निवेश के साथ लाइट वेट ज्वेलरी खरीद रहा है। फिलहाल मार्केट में तेजी बनी हुई है, जोकि अच्छा संकेत है।

निवेश के तौर पर खरीद रहे सोना

ज्वेलर्स के मुताबिक, सोने के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गोल्ड रेट 80 हजार के पार चल रहा है, जो आगे और बढ़ सकता है, इसलिए लोग निवेश के लिए गोल्ड व सिल्वर के बिस्किट, क्वाइन आदि की खरीदारी काफी कर रहे हैं। इनपर कई तरह के ऑफर्स व गिफ्ट भी दिए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक कस्टमर्स को निवेश के लिए आकर्षित किया जा सके।

लाइटवेट की डिमांड ज्यादा

ज्वेलर्स के अनुसार, सोना भले ही महंगा हो गया है। पर लोगों की खरीदारी कम नहीं हुई है। बस असर यह आया है कि लोग लाइट वेट ज्वेलरी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। पहले जो 10 ग्राम लेते थे अब वे 5 ग्राम या उससे कम ले रहे हैं, इसलिए लाइटवेट डिजायनर ज्वेलरी खासतौर पर मंगवाई गई है। जहां अंगूठी 7 हजार से लेकर लाखों में है। वहीं, ज्वेलरी सेट भी लाख रुपये की कीमत से शुरू हो रहे हैं, जो ऑफिस से लेकर शादी आदि फंक्शन में आसानी से पहनी जा सकती है। हालांकि, लोग शादी के लिए हेवी वेट ज्वेलरी भी खरीद रहे है। इस समय मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है। उम्मीद है कि बीते साल का रिकार्ड टूट जाएगा।

यह डिजाइन है हिट

मार्केट में इस समय कुंदन, राजस्थानी, गुजराती और साउथ इंडियन डिजायन की डिमांड ज्यादा है। इसके अलावा महीन कारीगरी वाली कोलकाता की डिजाइन भी काफी पसंद की जा रही है। वहीं, मांग टीका, कंगन, चूड़ियां व पायल आदि की लेटेस्ट डिजाइन भी महिलाओं को काफी पसंद आ रही है। रोज गोल्ड व सिल्वर ऑप्शन आ रहे हैं, जो दिखने में हेवी लेकिन पहनने में लाइटवेट होते है। इसके अलावा सेमी प्रेशियस स्टोन की ज्वेलरी भी है। खातसौर पर पेस्टल, पिंक, पर्पल आदि स्टोन कलर की ज्वेलरी विशेष तौर पर डिमांड में है।

ऑफर्स की मिल रही भरमार

धनतेरस के अवसर पर सभी ज्वेलर्स एक से बढ़कर एक ऑफर लेकर आये हैं। जिसमें मेकिंग चार्जेस पर हेवी डिस्काउंट दिया जा रहा है। गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग में 20 पर्सेंट से अधिक तो डायमेंड ज्वेलरी में 30 पर्सेंट से अधिक तक के मेकिंग चार्ज में डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, कई तो फ्री मेकिंग चार्ज तक की सुविधा दे रहे हैं। इसके अलावा हर खरीद पर आकर्षक गिफ्ट तो मिल ही रहा है। साथ ही लकी ड्रा का भी आयोजन हो रहा है। कई ज्वेलर्स खरीदारी पर 1-2 ग्राम का सोने का सिक्का भी फ्री में दे रहे हैं ताकि अधिक से अधिक कस्टमर्स को लुभाया जा सके।

इस साल कस्टमर का फोकस गोल्ड बुलियन के ऊपर है। ग्राहक गोल्ड व सिल्वर क्वाइंस खरीद रहे हैं। लोगों का सोचना है कि सोना चांदी का भाव आगे और बढ़ेगा। लोग अपने बजट के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं। कुछ लोग आगामी शादी ब्याह के मौकों के लिए भी खरीदारी कर रहे हैं।

-रवि केसरवानी, पार्टनर, बद्री सरार्फ, आलमबाग

त्यौहारों को देखते हुए गोल्ड और सिल्वर, सभी प्रकार के आभूषणों की खरीदारी की जा रही है। डायमंड, गोल्ड च्वैलरी में खासतौर पर लोग लाइट वेट आइटम की डिमांड कर रहे हैं। साहलग की खरीदारी भी की जा रही है।

-अतुल गुप्ता, अतुल नारायण सरार्फ

इस समय ग्राहक सोने, चांदी एवं डायमंड ज्वेलरी सभी की डिमांड कर रहे हैं। धनतेरस पर पिछले कुछ वर्षों से ग्राहक गोल्ड और सिल्वर आर्टिकल्स भी खरीद रहे हैं। कई तरह के शानदार ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

-संजय रस्तोगी, डायरेक्टर, श्रीनाथ जी ज्वेलर्स

त्यौहार को लेकर कस्टमर मिली-जुली खरीदारी कर रहा है। सबका अलग अलग बजट तथा ज्वेलरी की डिमांड रहती है। हालांकि, मार्केट में तेजी है। गोल्ड, डायमंड व सिल्वर ज्वेलरी की इस दिवाली अच्छी बिक्री के आसार हैं।

-संदीप अग्रवाल, ज्वेल पैलेस, अमीनाबाद

ऑफर में 2 हजार का डिस्काउंट 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम गोल्ड, 20 पर्सेंट ऑफ ऑन गोल्ड मेकिंग एंड फ्लैट 20 पर्सेंट ऑफ ऑन डायमंड व पोल्की ज्वेलरी पर है। डिजाइन में अलग कलर जैसे, पेस्टल, एमरल्ड, यलो स्टोन, पिंक स्टोन में ज्वेलरी आई है।

-निलय रस्तोगी, एमडी, जुगल किशोर ज्वेलर्स, गोमती नगर