लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी का एयर क्वालिटी लेवल मेनटेन करने के लिए एलडीए की ओर से एक कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें साफ है कि किस तरह से एयर क्वालिटी लेवल को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। मुख्य रूप से इस प्लान में पांच बिंदुओं को शामिल किया गया है, जिसमें प्लांटेशन, सेल्फी विद ग्रीन कॉर्नर, टॉकिंग ट्री इत्यादि शामिल है। इसके साथ ही एलडीए के पार्कों में आने वाले लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया जाएगा।

बारिश से पहले होगा इंप्लीमेंट

एलडीए की ओर से जो प्लान बनाया गया है, उससे बारिश से पहले ही इंप्लीमेंट भी कर दिया जाएगा। जिससे जो बिंदु प्लान में शामिल किए गए हैैं, उसका फायदा जनता को मिल सके साथ ही एयर क्वालिटी लेवल 100 के अंदर ही रहे।

अभी एक्यूआई रहता है हाई

राजधानी में एक्यूआई लेवल अक्सर हाई रहता है। एक्यूआई लेवल 120 से 180 के बीच अक्सर दर्ज किया जाता है। एक्यूआई लेवल अधिक होने की वजह से लोगों की सेहत पर विपरीत असर पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए ही एलडीए की ओर से प्लान बनाया गया है।

प्लान के मुख्य बिंदु

1-ग्रीन कॉर्नर-एलडीए की ओर से अपनी सभी आवासीय योजनाओं में ग्रीन कॉर्नर डेवलप किए जाएंगे। इसके लिए स्पेस तलाशने का काम शुरू कर दिया गया है।

2-टॉकिंग ट्री-जनेश्वर मिश्र पार्क के मेन गेट पर टॉकिंग ट्री लगाया जाएगा, जिसके माध्यम से जनता को पर्यावरण संरक्षण का संंदेश दिया जाएगा।

3-प्रमुख पार्कों पर सेल्फी कॉर्नर-एलडीए की ओर से अपने सभी प्रमुख पार्कों पर सेल्फी विद ग्रीन कॉर्नर डेवलप किए जाएंगे। जिससे पार्क आने वाले लोगों को ग्रीनरी का महत्व पता चल सके।

4-खाली स्पेस में ग्रीनरी-एलडीए की ओर से इसी महीने से तीन फ्लाईओवर का निर्माण शुरू कराया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में फ्लाईओवर के नीचे खाली स्पेस में ग्रीनरी डेवलप करने संबंधी योजना अभी से बना ली गई है।

5-ग्रीन लेन डेवलमेंट-अपने क्षेत्र के सभी प्रमुख मार्गों के किनारे ग्रीन लेन डेवलपमेंट पर भी एलडीए ने फोकस किया है। इसके लिए सर्वे शुरू करा दिया गया है।

पब्लिक से भी सहयोग

एलडीए की ओर से ग्रीन डेवलपमेंट को लेकर पब्लिक से भी सहयोग और सुझाव लिए जाएंगे। पब्लिक की ओर से दिए जाने वाले सुझावों के आधार पर भी कदम उठाए जाएंगे। हर सप्ताह ग्रीन डेवलपमेंट पॉलिसी की समीक्षा भी की जाएगी।