लखनऊ (ब्यूरो)। भारत एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (एएमआर) का वैश्विक हॉटस्पॉट माना जाता है। जहां एंटीबायोटिक खपत और प्रतिरोधी संक्रमण की उच्च दरें हैं। भारत दुनिया में एंटीबायोटिक्स का सबसे बड़ा उपभोक्ता है। जहां 60 पर्सेंट से अधिक एंटीबायोटिक्स बिना डॉक्टर की पर्ची के बेचे जाते हैं। जिसके कारण क्लेब्सिएला न्यूमोनिया और एसिनेटोबैक्टर बाउमनी जैसे रोगजनक भारत में उच्च प्रतिरोध दर दिखाते हैं। ई-कोलाई और क्लेब्सिएला के कारण नवजात मृत्यु दर में एएमआर की प्रमुख भूमिका है। यह जानकारी मंगलवार को केजीएमयू के माइक्रोबायलॉजी विभाग की प्रो। शीतल वर्मा ने एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस जागरूकता सप्ताह के दौरान दी।
वॉकथॉन का किया गया आयोजन
इस दौरान एएमआर जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 400 से अधिक एमबीबीएस, बीडीएस, पैरामेडिकल, डेंटल और नर्सिंग छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसे प्रो। अपजीत कौर, प्रो-वीसी और प्रो। अमिता जैन, डीन एकेडमिक्स एवं एचओडी माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रो। अमिता जैन ने कहा कि एएमआर एक मूक महामारी है। जो स्वास्थ्य सेवा में दशकों की प्रगति को खतरे में डाल सकती है। वहीं, प्रो। विमला वेंकटेश ने कहा कि एंटीबायोटिक्स का दुरुपयोग दुनिया भर में प्रतिरोध को बढ़ावा दे रहा है। तर्कसंगत एंटीबायोटिक उपयोग के माध्यम से एएमआर से लड़ने में अपनी भूमिका को समझना चाहिए। इस दौरान प्रो। आरके दीक्षित, प्रो। आरके गर्ग आदि शामिल रहे।
*******************************************
टीबी रोगियों के करीबियों की हर तीन माह में होगी जांच
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी जिला क्षय रोग अधिकारियों डीटीओ को निर्देश दिया है कि इलाज प्राप्त कर रहे क्षय रोगियों के निकटतम संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों एवं पूर्व क्षय रोगियों की प्रत्येक तीन महीने पर स्क्रीनिंग जरूर कराएं। 2024 खत्म होने में 42 दिन शेष बचे हैं इसलिए इस वर्ष के अंत तक प्रत्येक जनपद को प्रिजेंम्टिव टीबी परीक्षण दर के कम से कम तीन हजार के लक्ष्य को जरूर हासिल करना है। उच्च अधिकारियों के साथ की गई बैठक के बाद जारी पत्र में प्रमुख सचिव ने कहा कि सभी डीटीओ डेटा की नियमित मानिटरिंग करें और कमजोर क्षेत्रों पर ध्यान दें। जो सबसे खराब 10 जिले हैं, उनके प्रिजेंम्टिव टीबी परीक्षण दर में सुधार लाने के लिए कदम उठाएं। जनपद स्तर पर नियमित बैठक करें और प्रगति की समीक्षा करें।