लखनऊ (ब्यूरो)। देश की राजधानी की तरह ही प्रदेश की राजधानी में भी हवा की गुणवत्ता दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। आलम यह है कि दो इलाकों लालबाग-अलीगंज में तो एक्यूआई 300 के भी पार चला गया है। तालकटोरा और गोमतीनगर में भी एक्यूआई 250 का आंकड़ा पार कर चुका है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि हालात कितने खतरनाक हो रहे हैैं। वहीं, मौसम विभाग की माने तो सात दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और सुबह कोहरा छाए रहने की संभावना है।
मौसम में बदलाव से बढ़ा पॉल्यूशन
मौसम में बदलाव के साथ ही राजधानी में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को शहर में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, 20 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की आशंका है। इसके बाद 21 नवंबर से कोहरा कम होने की संभावना है। मंगलवार की सुबह पिछले दो-तीन दिनों की अपेक्षा अधिक ठंड रही। शाम को भी ठंड बढ़ने लगी है। शाम को धुंध भी छाई रही, इसके कारण भी प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए उठाए जा रहे कदमों के बावजूद स्थिति गंभीर बनी हुई है।
हालात बेहद चिंताजनक
इस समय राजधानी के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब हो चुकी है। जैसे-जैसे तापमान में गिरावट आ रही है, उतनी ही रफ्तार से एक्यूआई लेवल में भी उछाल देखने को मिल रही है। भले ही अभी ओवरऑल राजधानी का एक्यूआई 300 तक न पहुंचा हो, लेकिन दो इलाकों के एक्यूआई लेवल का 300 के पार पहुंचना अलार्मिंग हैैं। ऐसे में जिम्मेदारों को तत्काल ठोस एक्शन लेना होगा, जिससे हवा की गुणवत्ता बेहतर रहे।
एरिया एक्यूआई
गोमतीनगर 261
तालकटोरा 261
अलीगंज 313
लालबाग 359
कुकरैल 221
(यह शाम सात बजे तक का आंकड़ा है)
ओवरऑल एक्यूआई राजधानी का
दिनांक एक्यूआई
19 269
18 224
17 239
16 265
15 269
एक्यूआई के पैरामीटर्स
0-50-अच्छा
51-100-मध्यम
101-150-संवेदनशील
151-200-खतरनाक
301 से अधिक-बहुत खतरनाक
पहले 200 के नीचे था एक्यूआई
नवंबर माह से पहले की बात की जाए तो लखनऊ का ओवरऑल एक्यूआई 200 के नीचे ही रहा है। कई बार तो एक्यूआई लेवल 150 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। नवंबर माह की शुरुआत से ही एक्यूआई लेवल में उछाल देखने को मिल रही है। जैसे-जैसे तापमान में गिरावट आ रही है और धुंध की समस्या खड़ी हो रही है, एक्यूआई लेवल में खासा उछाल देखने को मिल रही है। सुबह और शाम के वक्त एक्यूआई लेवल में उछाल देखने को मिल रहा है। दोनों ही वक्त एक्यूआई लेवल 200 के पार जा रहा है। ऐसे में, मार्निंग वॉर्कर्स खासकर बुजुर्गों को हेल्थ के प्रति अवेयर रहने की जरूरत है।
जिन लोगों को सांस संबंधी बीमारी है, वे घर के अंदर रहें और अगर बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें। कुछ दिन सुबह टहलने से बचें तो ज्यादा बेहतर है।
डॉ। सूर्यकांत, हेड, रेसपिरेट्री विभाग, केजीएमयू
बढ़ते पॉल्यूशन लेवल को देखते हुए एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैैं। जिसमें पानी का छिड़काव कराए जाने के साथ ही वेस्ट का समय से उठान शामिल है। इसके साथ ही वेस्ट के ढेरों में आग लगाने वालों पर ठोस एक्शन भी लिया जाएगा।
इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त