लखनऊ (ब्यूरो)। विश्वविद्यालय स्नातक की 20 प्रतिशत सीटों पर सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश दे रहा है। बीएससी सीएस एंड आइटी की काउंसलिंग नौ से 12 सितंबर तक एकेडमिक ब्लाक में होगी। समय सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक रहेगा।
एक नजर में फीस
कोर्स की फीस सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 14,805 रुपये और दिव्यांगों की फीस 9,305 रुपये है। इसी तरह बीकाम की काउंसलिंग 17 सितंबर को ए-1 ब्लाक में होगी। समय सुबह 11 से तीन बजे तक रहेगा। सामान्य अभ्यर्थियों की फीस 14,405 रुपये और दिव्यांगों की फीस 4105 रुपये प्रति सेमेस्टर है।
काउंसिङ्क्षलग कल तक
विश्वविद्यालय ने पहले बीएससी के स्थान पर एमएससी की मेरिट जारी कर दी थी। अब उसमें संशोधन करते हुए सही सूची जारी की है। बीएससी की काउंसलिंग 10 सितंबर तक होगी। वहीं, बीए में फीस जमा करने का मौका नौ सितंबर तक है।
दूसरा सीट आवंटन जारी
लखनऊ विश्वविद्यालय ने एमएड पाठ्यक्रम में खाली सीटों के सापेक्ष दूसरा सीट आवंटन जारी किया। अभ्यर्थी अपने लागिन के माध्यम से आवंटन देख सकते हैं। सीट पाने वाले अभ्यर्थियों को नौ सितंबर तक आनलाइन सीट कंफर्मेशन फीस जमा करने का समय दिया है।
कल तक दे सकेंगे सहमति और असहमति
डा शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के 13 सितंबर को होने वाले दीक्षा समारोह में मेडल व उपाधि प्राप्तकर्ता स्टूडेंट्स अब 10 सितंबर तक अपनी सहमति और असहमति दे सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक डा अमित कुमार राय ने बताया कि सात सितंबर तक इसके लिए गूगल फार्म भरने का मौका दिया गया था। अब इसे 10 सितंबर तक बढ़ाया गया है।