लखनऊ (ब्यूरो)। स्टूडेंट ऑफ द इयर 2, चंडीगढ़ करे आशिकी, बबली बाउंसर जैसी फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी काम करने वाले एक्टर अभिषेक बजाज इन दिनों अपने लेटेस्ट शो जुबली टॉकीज को लेकर चर्चा में हैं। यह शो एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपने पिता का सपना पूरा करना चाहती है, यह रोल खुशी दुबे ने किया है। अभिषेक इसमें एक सुपरस्टार का रोल कर रहे हैं।

जड़ों से जुड़ा रहना बहुत जरूरी

अपने रोल के बारे में अभिषेक कहते हैं, 'यह एक सुपरस्टार और आम लड़की की लव स्टोरी है। लोगों को बड़े पर्दे का सुपरस्टार तो नजर आता है, लेकिन उसकी पर्सनल लाइफ और स्ट्रगल के बारे में उन्हें पता नहीं चलता। उसका उसकी मां से, भाई से, गर्लफ्रेंड से रिश्ता कैसा है, इसके बारे में लोग नहीं जानते। आम लोगों से जुड़ी कहानियों को सही तरह से पर्दे पर पेश करने के लिए आर्टिस्ट्स का अपनी जड़ों से जुड़ा होना बहुत जरूरी है। आम लोगों की जिंदगी में दिक्कतें अलग होती हैं, उनकी खुशियां अलग होती हैं। उनके लिए केक काटने जैसी छोटी चीज भी बहुत बड़ी हो सकती है।'

सब अपने सीनियर्स से सीखा

इस शो की स्टारकास्ट से असावरी जोशी और संजय नार्वेकर जैसे सीनियर एक्टर्स भी जुड़े हैं। उनके साथ काम करने को लेकर इस एक्टर ने कहा, 'मैंने अपने सीनियर्स से ही सब सीखा है। मैं जब उन्हें देखताहूं तो मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वे आज भी उसी शिद्दत और मेहनत के साथ काम करते हैं। आप अमिताभ बच्चन को ही ले लें, वे पूरे टाइम सेट पर ही रहते हैं, अपनी वैनिटी वैन में नहीं जाते। वे इतने सालों से यहां काम कर रहे हैं और मजबूती से टिके हुए हैं। मैं यह चीज उनसे सीखना चाहूंगा।'