लखनऊ (ब्यूरो)। अलीगंज के श्रीराम औद्योगिक अनाथालय के टॉयलेट के बगल में लगी ग्रिल काटकर नौ संवासिनियां निकली गईं। जब वहां मौजूद सभी संवासिनियों की गिनती की गई, तब इसकी जानकारी हुई। अनाथालय की अधीक्षिका ने अलीगंज थाने में संवासिनियों की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल दो संवासिनियों को सकुशल बरामद कर लिया। वहीं, अन्य की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। एक की लोकेशन पुलिस को अयोध्या में मिली है। अनाथालय से जाने वाली सभी संवासिनियां नाबालिग हैं।
पीपल के पेड़ के सहारे नीचे उतरीं
इंस्पेक्टर अलीगंज विनय कुमार तिवारी ने बताया कि सेक्टर-आई स्थित श्रीराम औद्योगिक अनाथालय में सीडब्लूसी की तरफ से भेजी गईं पॉक्सो एक्ट व विभिन्न प्रकार की संवासिनियों को रखा जाता है। गुरुवार रात सभी खाना खाने के बाद अपने बैरक में लेटने चली गईं। देर रात नौ संवासिनियां टॉयलेट के बगल में लगी ग्रिल काटकर पीपल के पेड़ के सहारे दीवार फांदकर बाहर निकल गईं।
अलग-अलग जगहों से आई थीं
अनाथालय से जाने वाली संवासिनियां बिहार, बलिया, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, कन्नौज और अयोध्या से ताल्लुक रखती हैं। अनाथालय की अधीक्षिका पूर्णिमा प्रभाकर के मुताबिक, मौजूदा समय में अनाथालय में 44 संवासिनियां थीं। सहायक मैटून ने भम्रण किया तो नौ कम निकलीं। एसीपी अलीगंज बृज नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस ने तत्पर्ता दिखाते हुए दो संवासिनियों को पुरनिया से सकुशल बरामद कर लिया बाकी सात की तलाश के लिए पुलिस टीमें उनके गृह जनपद भेजी गई हैं। वहीं, पुलिस की एक टीम बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर तलाश कर रही है।
अपने घर भी नहीं जाना चाहती थीं
अधीक्षिका पूर्णिमा प्रभाकर ने बताया कि 9 संवासियों में 8 पॉक्सो एक्ट के तहत अनाथालय में रह रही थीं, लेकिन वे सभी अपने परिवार के साथ नहीं जाना चाहती थीं। उनके फरार होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। जिसके बाद दो को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया, जबकि एक की लोकेशन अयोध्या में मिली है। दो सकुशल मिलीं संवासिनियों से जिला प्रशासन की टीम बातचीत कर रही है।