लखनऊ (ब्यूरो)। नगर निगम की लापरवाही की भेंट एक और मासूम बच्ची चढ़ गई है। बुधवार शाम वजीरगंज के खुले नाले में बारिश के चलते तेज बहाव में 6 साल की बच्ची गहरे नाले में बह गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि बच्ची का कुछ पता नहीं चल सका। राजधानी में शाम को हुई बारिश के दौरान एक बच्ची अपने साथी बच्चों के साथ नाले के पास खेल रही थी। अचानक उसका पैर फिसला और वह खुले नाले में जा गिरी। उसे बचाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ वजीरगंज पुलिस और फायर ब्रिगेड कई घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते रहे लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कोई पता न चल सका।

बारिश से तेज हुआ बहाव

वजीरगंज के मल्लाही टोला निवासी मो। इरफान की 6 साल की बेटी नसरा बुधवार शाम बारिश के दौरान मोहल्ले के बच्चों के साथ खेल रही थी। नसरा खेलते खेलते खुले नाले के पास पहुंची और पैर फिसलने से नाले में गिर गई। पानी का तेज बहाव होने के चलते वह नाले में काफी दूर तक निकल गई। साथी बच्चों ने शोर मचाकर आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद सैकड़ों लोग बारिश में भीगते हुए नसरा को बचाने का प्रयास करते रहे लेकिन तेज बारिश के चलते नाले में पानी का बहाव इतना तेज था कि बच्ची का काफी दूर तक कुछ पता नहीं चल सका।

चप्पल निकालने के प्रयास में गिरी

स्थानीय दुकानदार रफीक ने बताया कि बारिश के दौरान आधा दर्जन बच्चे नाले के पास खेल रहे थे। नसरा भी उनके साथ खेल रही थी। इसी दौरान नसरा की चप्पल छोटी नाली में गिर गई थी। जिसे निकालने का प्रयास किया तो उसका पैर फिसल गया और वह नाली में गिर गई। जब तक लोग उसे बचाने दौड़ते तब तक छोटी नाली से कनेक्ट चालीस मीटर चौड़े नाले में बह गई। तेज बहाव के चलते काफी दूर तक चली गई।

चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि 6 साल की बच्ची नसरा को नाले के तेज बहाव में तलाशने के लिए स्थानीय लोगों के साथ वजीरगंज पुलिस ने कई घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बच्ची की तलाश में वजीरगंज पुलिस ने फायर ब्रिगेड से भी मदद ली। हालांकि अब तक बच्ची का कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस व फायर ब्रिगेड लगातार प्रयास कर रही है। इसके अलावा रात तक एनडीआरएफ टीम व नगर निगम की टीम भी पोकलैन मशीन से नाले में उतर कर बच्ची की तलाश में जुटी है।

गोमती नदी में खुलता है नाला

वजीरगंज का बड़ा नाला गोमती नदी में खुलता है। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि नाले का बहाव पहले से तेज था और बुधवार शाम को हुई तेज बारिश के चलते बहाव और तेज हो गया। जिस तरह से नसरा तेज बहाव में बह रही थी। उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बहते हुए वह गोमती नदी में न पहुंच गई होगी।

वजीरगंज इलाके में 6 साल की बच्ची पैर फिसलने से नाले में गिर गई। सूचना पर वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड टीम की मदद से बच्ची की तलाश की जा रही है।

-रवीना त्यागी, डीसीपी सेंट्रल