लखनऊ (ब्यूरो)। लोहिया संस्थान के शहीद पथ स्थित मातृ शिशु एवं रेफरल हॉस्पिटल में बदइंतजामी पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नाराजगी जाहिर की है। एक बेड पर तीन रोगियों को लिटाने का मामला सामने आया है। तीमारदार की शिकायत का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ने बदइंतजामी को दूर करने के निर्देश दिए हैं।

15 दिनों में करें निरीक्षण

शहीद पथ स्थित मातृ शिशु एवं रेफरल हॉस्पिटल में महिलाओं और बच्चों को इलाज उपलब्ध कराया जाता है। एक तीमारदार ने हॉस्पिटल में एक बेड पर 3 रोगियों के लिटाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में तीमारदार ने फोटो भी संलग्न किये हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए निदेशक को व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि रोगियों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाये। इस तरह की घटनाओं से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। रोगियों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में किसी भी तरह की लापरवाही ठीक नहीं है। पूरे प्रकरण की एक सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रेषित करें। डिप्टी सीएम ने कहा कि निदेशक कम से कम 15 दिन में एक बार हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण करें। जो भी कमियां मिलें, उन्हें दूर करें ताकि मरीजों को किसी प्रकार से कोई असुविधा न हो।

*********************************************

लखनऊ में डेंगू के 27 मरीज और मिले

राजधानी में डेंगू संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में 27 लोगों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें इंदिरानगर में 5, टूडियागंज में 2, चंदरनगर में 4, अलीगंज में 4, सरोजिनी नगर में 3, चिनहट में 3, एनके रोड में 2, सिल्वर जुबली में 2, ऐशबाग में 2 मरीज मिले हैं। राजधानी में डेंगू के साथ मलेरिया का भी प्रकोप फैला हुआ है। शुक्रवार को लखनऊ में 4 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई है। यह मरीज अलीगंज, ऐशबाग और चंदरनगर में मिले हैं। जनवरी 2024 से अब तक जनपद में डेंगू के कुल 390 एवं मलेरिया के 405 मरीज मिल चुके हैं। इसके अतिरिक्त लगभग 1488 घरों एवं आसपास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और 22 घरों में मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर उन्हें नोटिस थमाया गया है।