लखनऊ (ब्यूरो)। चारबाग रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों के सहूलियत के लिए स्टेशन के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि यहां पर पिक एंड ड्रॉप करने वाले समेत अन्य जरूरतमंद लोग अपने वाहनों को पार्क कर सकें। पार्किंग के बाहर रेट लिस्ट भी लगाई गई है, जिसमें अलग-अलग रेट लिखा गया है। बता दें कि चारबाग रेलवे स्टेशन के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर पार्किंग स्थित है। दावा किया गया था कि शुरुआती 10 मिनट तक यहां कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। पर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की तरफ से जब इसकी पड़ताल की गई, तो सामने आया कि यहां टू व्हीलर पार्किंग के लिए डबल चार्ज वसूला जा रहा है।

बोर्ड पुराना और रेट नया

पार्किंग स्थल के बाहर रेट लिस्ट का बोर्ड लगा है। यहां पर दो घंटे से लेकर 24 घंटे के रेट लिखे गए हैं। इनमें सबसे कम चार्ज दो घंटे के लिए 5 रुपये है। टू व्हीलर पार्क करने पर यहां की हकीकत कुछ और सामने आई है। दरअसल, यहां पर जो बोर्ड लगा है, उसके हिसाब से कांट्रैक्ट अगस्त 2023 को खत्म हो गया है। इसमें दो घंटे के लिए टू व्हीलर पार्किंग का चार्ज पांच रुपये लिखा है। पार्किंग के बाद मिलने वाली पर्ची में भी पांच रुपये लिखा है, यानी पर्ची भी पुरानी है, लेकिन वसूली डबल हो रही है। पार्किंग संचालक का कहना है कि बाहर लगा बोर्ड पुराना है, अब रेट बढ़ गए हैं। वहीं, उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा का कहना है कि इसकी जांच करवाई जाएगी, ताकि रेट लिस्ट के मुताबिक ही चार्ज लिया जाए।

2 मिनट हो या 2 घंटे, 10 रुपये लगेंगे

रेलवे स्टेशन की पार्किंग में काम करने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि दो मिनट में लौटकर आओ या फिर दो घंटे में, 10 रुपये ही लगेंगे। अगर बाइक खड़ी करनी है तो करो, वरना कहीं और जगह देख लो। यहां अपनी बाइक पार्क करने वाले पंकज कुमार ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार को छोड़ने आए थे। फिर वह बाइक खड़ी करके प्लेटफार्म पर गए। करीब आधे घंटे में वापस लौटे तो उनसे 10 रुपये ले लिया गया।

पार्किंग रेट लिस्ट

घंटे रेट

2 घंटे 05 रुपये

6 घंटे 10 रुपये

12 घंटे 15 रुपये

24 घंटे 25 रुपये