लखनऊ (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से चलाए जा रहे अभियान 'वेस्ट टू वंडर' का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने अभियान की सराहना की और आश्वस्त किया है कि भवन स्वामियों को वेस्ट से खाद बनाने की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए जोनवार टीमों का गठन किया जाएगा, जो अपने-अपने जोन में घर-घर जाकर भवन स्वामियों को गीले वेस्ट से खाद बनाने के तरीकों से अवगत कराएंगे। इसके साथ ही भवन स्वामियों को सूखा और गीला वेस्ट अलग-अलग रखने के लिए जागरूक भी किया जाएगा।

डीजे आईनेक्स्ट ने चलाया अभियान

घरों से निकलने वाले वेस्ट के निस्तारण, वेस्ट से खाद बनाने संबंधी कई बिंदुओं को लेकर डीजे आईनेक्स्ट की ओर से 'वेस्ट टू वंडरÓ अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भवन स्वामियों को घर से निकलने वाले गीले वेस्ट को खाद में तब्दील करने को लेकर जागरूक करना था। अभियान के दौरान ऐसी वॉरियर्स को भी प्रकाशित किया गया, जो अपने घरों में वेस्ट से खाद बना रही हैैं और हरियाली बिखेर रही हैैं। अभियान के दौरान एक्स पर सर्वे भी चलाया गया, जिसमें भारी संख्या में पब्लिक जुड़ी और स्वच्छता को लेकर अपने सुझाव दिए।

ये कदम उठाए जाएंगे

1-जोनवार जागरूकता-निगम प्रशासन की ओर से जोनवार जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसके माध्यम से भवन स्वामियों को गीले वेस्ट से खाद बनाने की जानकारी दी जाएगी साथ ही यह भी बताया जाएगा कि घर के अंदर किस तरह से सूखे और गीले वेस्ट को रखना है और यह कदम उठाना क्यों जरूरी है।

2-डस्टबिन वितरण-निगम प्रशासन की ओर से यह भी प्लानिंग की जा रही है कि डोर टू डोर और मार्केट एरिया में डस्टबिन वितरित किए जाएं। जिससे लोग रोड साइड या खाली प्लॉट में वेस्ट न फेंके।

3-स्वच्छता समितियां-वार्डवार गठित हो रहीं स्वच्छता समितियों को भी इस अभियान से जोड़ने की तैयारी हो रही है। समितियों की ओर से भी भवन स्वामियों को सूखा और गीला वेस्ट अलग-अलग रखने के लिए जागरूक किया जाएगा।

4-स्वच्छता संबंधी मैसेज-नगर निगम की ओर से अगले माह से भवन स्वामियों को वाट्सएप पर वेस्ट से खाद बनाने संबंधी मैसेज भी भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए भवन स्वामियों के मोबाइल नंबर अपडेट करने का काम शुरू कर दिया गया है।

5-प्रचार प्रसार-निगम प्रशासन की ओर से इंदौर की तर्ज पर वेस्ट कलेक्शन को लेकर प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। इसके साथ ही फीडबैक सिस्टम को भी मजबूत किया जाएगा। कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से फीडबैक सिस्टम को जोड़ा जाएगा।

6-वेस्ट कलेक्शन-निगम प्रशासन की ओर से शत प्रतिशत घरों से वेस्ट कलेक्शन को लेकर भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। अभी 55 से 60 फीसदी घरों से ही वेस्ट कलेक्ट हो रहा है।

हमारा प्रयास है कि सभी भवन स्वामी घर से निकलने वाले गीले वेस्ट से खाद बनाने का प्रयास करें। इसके साथ ही घर के अंदर सूखा और गीला वेस्ट अलग-अलग रखें। इस बाबत भवन स्वामियों को जागरूक करने की तैयारी की गई है। पहले जोनवार जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, इसके बाद डोर टू डोर जाकर भवन स्वामियों को वेस्ट से खाद बनाने की जानकारी दी जाएगी। इस अभियान की मॉनीटरिंग के लिए टीमें गठित की जाएंगी ताकि अभियान में कोई लापरवाही न सामने आए।

इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त