लखनऊ (ब्यूरो)। नगर निगम की ओर से दूसरे दिन सोमवार को भी फैजुल्लागंज के प्रीतीनगर मोहल्ले और इस्माइलगंज के मंगलपुरी एरिया में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान निगम टीमों की ओर से खाली प्लॉट्स और पार्क में सफाई कराई गई साथ ही एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग भी हुई। इसके साथ ही मौके पर मौजूद निगम के अधिकारियों ने लोगों को डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव की जानकारी भी दी।
यहां की समस्या हुई प्रकाशित
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से 'डेंगू का डंक' अभियान के अंतर्गत मंगलपुरी और प्रीतीनगर एरिया में पार्क व खाली प्लॉट्स में व्याप्त गंदगी संबंधी समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। स्थानीय निवासियों की ओर से कई समस्याएं शेयर की गई थीं। फिलहाल उन्हें समस्याओं से कुछ राहत मिल चुकी है।
निगम टीम एक्शन मोड में
नगर निगम टीम की ओर से सोमवार को प्रीतीनगर और मंगलपुरी एरिया में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। मंगलपुरी एरिया में सेनेटरी इंस्पेक्टर विजेता द्विवेदी ने तो प्रीतीनगर एरिया में जेडएसओ जितेंद्र गांधी ने स्वच्छता अभियान की कमान संभाली। टीम में एसएफआई पुष्कर पटेल, सतेंद्र नाथ, विशुद्धानंद त्रिपाठी, कंट्रोल रूम टीम लीडर सुबोध सिंह भी शामिल रहे। निगम टीमों की ओर से पार्क, खाली प्लॉट्स में व्याप्त गंदगी के ढेर को साफ किया गया। इसके साथ ही नाले-नालियों में एंटी लार्वा छिड़काव कराया गया। इसके बाद फॉगिंग भी कराई गई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
वेस्ट भी उठवाया गया
निगम टीमों की ओर से रोड साइड लगे वेस्ट के ढेर को भी साफ किया गया। इसके साथ ही नाले-नालियों के पास उगी घास को भी हटाया गया। नालियों की सफाई के दौरान निकले वेस्ट को तुरंत उठवाया गया। लोगों से अपील भी की गई कि नालियों में, खाली प्लॉट्स और रोड साइड वेस्ट न फेकें।
मैक्सो ने की सैैंपलिंग
सोमवार को जिन दो प्वाइंट्स पर वृहद सफाई अभियान चला, वहां पर मैक्सो कंपनी की ओर से सैैंपलिंग भी की गई। इसके साथ ही कंपनी के प्रतिनिधियों की ओर से लोगों को डेंगू से बचाव संबंधी जानकारी भी दी गई है।
अगर किसी एरिया में गंदगी है या जलभराव की समस्या है तो तत्काल वहां पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही सभी एरियाज में एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग भी कराई जा रही है। पब्लिक को भी संक्रामक बीमारियों से बचाव संबंधी जानकारी दी जा रही है।
इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त