लखनऊ (ब्यूरो)। विधानसभा उप चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए वोटर्स को जागरुक किया जा रहा है। बुधवार को 1090 चौराहे से कालिदास मार्ग, गवर्नर हाउस, हजरतगंज मुख्य चौराहा से होते हुए रेजीडेंसी तक विंटेज कार रैली और टू-व्हीलर रैली निकाली गई। रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
लोगों को बढ़ाया उत्साह
सीडीओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी अजय जैन, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार, सहायक निदेशक संस्कृति तुहिन द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जयशंकर श्रीवास्तव, सह निरीक्षक आंग्ल भारतीय विद्यालय उत्तर प्रदेश मनीषा द्विवेदी ने रैली में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
विंटेज कार में बैठ किया नेतृत्व
जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सभी अधिकारियों और अतिथियों ने स्वंय विंटेज कार में बैठकर रैली का नेतृत्व किया। मथुरा के ढोल नगाड़ों की थाप, झांसी के राई नृत्य और राम तुला के कलाकारों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया और लोगों के मनोरंजन के साथ ही जोश भरा।
इन्होंने बढ़ाई शोभा
विंटेज कार रैली में 1928 की फोर्ड ए, शेव्रले और फिएट से लेकर 1965 की लैंड रोवर कारें शामिल थीं। जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार ने बताया कि रैली का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है। कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने से यह आशा की जा सकती है कि अबकी बार लखनऊ में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान होगा।
यहां भी हो रहे प्रयास
व्यापारी संगठनों की ओर से भी लोगों को वोटिंग के लिए जागरुक किया जा रहा है। समाजसेवियों की ओर से भी जागरुकता रैली निकालकर वोटर्स को जागरुक किया जा रहा है, जिससे 20 मई को बेहतर वोटिंग प्रतिशत सामने आ सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैैं कि वोटर्स को जागरुक करने के लिए कई चरणों में प्रयास तेज किए जाएं।