लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ पूर्वी विधानसभा में भाजपा का दबदबा कायम रहा। पूर्वी विधानसभा में हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान को 53,887 वोटों के बड़े अंतर से हराया। पहले चरण से ओपी श्रीवास्तव ने बढ़त बना ली जो 30 चरण पूरे होते-होते जीत में तब्दील हो गई। ओपी श्रीवास्तव को 142948 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंदी मुकेश सिंह चौहान को 89061 वोट मिले।
जनता को दिया श्रेय
भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने अपनी जीत का श्रेय संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकताओं की मेहनत, क्षेत्र की सम्मानित जनता और मतदाताओं के सहयोग, प्यार और आशीर्वाद को दिया है। उन्होंने कहा कि जीतने के बाद विधानसभा में अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा कराने के साथ ही जनता की मूलभूत सभी समस्याओं को दूर करने और पूर्वी विधानसभा को विकसित विधानसभा के रूप में स्थापित करने का पूरा प्रयास करेंगे।
ये कदम उठाएंगे
उनका कहना है कि विधानसभा के विकास के लिए कार्य करेंगे। पुराने नालों की सफाई बरसात से पहले हो जाये जिससे जलभराव की समस्या न रहे। विधानसभा में स्वच्छता और पर्यावरण को बढ़ावा देने के साथ सड़कों को गड्ढामुक्त करेंगे। आदर्श विधानसभा के रूप में पूर्वी विधानसभा को स्थापित किया जायेगा। कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करने का भी कार्य करेंगे। पूर्व मंत्री और पूर्वी विधानसभा के विधायक रहे स्व। आशुतोष टंडन जी के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे।