लखनऊ (ब्यूरो)। हेरिटेज कॉरिडोर में फसाड कंट्रोल गाइडलाइन के तहत व्यवस्था लागू करने के लिए एलडीए, नगर निगम, लेसा, परिवहन व लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम पूरे रूट का सर्वे करेगी। जिसके बाद संबंधित विभाग गाइडलाइन के तहत स्थल पर कार्य कराएंगे। एलडीए के पारिजात सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। बैठक में डीएम सूर्यपाल गंगवार, एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार,नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे।
ट्रैफिक का खासा लोड रहता है
मंडलायुक्त ने बैठक में कहा कि हुसैनाबाद में रूमी दरवाजे के पास सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही से ट्रैफिक का काफी लोड रहता है। इससे हेरिटेज जोन में घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों को दिक्कत होती है। इसे ध्यान में रखते हुए रूमी दरवाजे के पास कॉबल स्टोन ट्रैक पर केवल इक्का तांगा व ई-रिक्शा को ही संचालन की अनुमति दी जाए। शेष सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए दूसरे वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किये जाएं। इस क्रम में बस व ऑटो-टेम्पो स्टैंड को भी निर्धारित दूरी पर दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराया जाए।
सौंदर्यीकरण के काम होने हैैं
मंडलायुक्त ने कहा कि हेरिटेज कॉरिडोर के लिए बनाई गई फसाड कंट्रोल गाइडलाइन के तहत सौंदर्यीकरण व साइनेज आदि के कई कार्य कराये जाने हैं। इसके लिए सभी संबंधित विभाग एक बार पूरे रूट का निरीक्षण करके अपने स्तर से कराये जाने वाले कार्यों को चिन्हित करके पूरा कराएं। मंडलायुक्त ने कैसरबाग चौराहे पर कराये जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि दुकानों के आसपास वाहनों की पार्किंग से ट्रैफिक व्यवस्था और खराब हो जाती है। ऐसे में कैसरबाग चौराहे को पूरी तरह से नो-पार्किंग जोन बनाते हुए बीएन रोड पर पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित किया जाए। जिससे कि क्षेत्रीय दुकानदार व अन्य लोग अपने वाहन चौराहे के स्थान पर निर्धारित पार्किंग में खड़े कर सकें। इसके अलावा कैसरबाग चौराहे से बारादरी की तरफ मुड़ने पर एक पुलिस चौकी बनी है, जिसे अन्य अतिक्रमण के साथ शीघ्र हटवाया जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि हेरिटेज कॉरिडोर व हजरतगंज में जिन लोगों ने एक से अधिक साइनेज बोर्ड लगाये हैं, उन्हें चिन्हित करके तुरंत हटवाया जाए।