लखनऊ (ब्यूरो)। एक दौर था जब कैंसर, न्यूरो और ट्रांसप्लांट आदि की जांच और इलाज तक के लिए मरीजों को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई आदि जैसे बड़े शहरों या विदेशों तक का रुख करना पड़ता था। पर अब इंटरनेशनल लेवल की मेडिकल सुविधाएं लखनऊ के ही केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, बलरामपुर अस्पताल जैसे मेडिकल संस्थानों में ही मिल रही हैं। वहीं, शहर में रोबोटिक सर्जरी की भी शुरुआत हो चुकी है। असाध्य रोगों को फ्री में इलाज भी हो रहा है। जांच से लेकर दवा तक फ्री मिल रही है, जिसने मरीजों को बड़ी राहत देने का काम किया है। राजधानी के मेडिकल हब बनने से यूपी समेत अन्य प्रदेशों के अलावा विदेशों तक से मरीज इलाज के लिए यहां आ रहे हैं।
संजय गांधी पीजीआई
सुपर स्पेशलिस्ट सुविधा - यहां 2272 बेड की सुविधा है। संस्थान किडनी ट्रांसप्लांट का हब बन चुका है, जहां निजी के मुकाबले एक-तिहाई खर्च पर ट्रांसप्लांट होता है। वहीं, प्रदेश की पहली रोबोटिक सर्जरी भी शुरू की जा चुकी है। इसके अलावा, ब्रेन ट्यूमर के सटीक इलाज के लिए गामा नाइफ भी आने वाला है। बच्चों के लिए पीडियाट्रिक गैस्ट्रो सर्जरी, आर्थो, हार्ट आदि की जटिल सर्जरी और नियोनेटल इलाज की भी सुविधा उपलब्ध है, जबकि कैंसर, पेट, हार्ट और न्यूरो रिलेटेड गंभीर सर्जरी, जो पहले दिल्ली एम्स या मुंबई आदि जगहों पर जाकर करानी होती थी, अब यहीं होने लगी है। संस्थान में टेली-मेडिसिन की भी सुविधा है। जल्द ही हार्ट ट्रांसप्लांट की भी सुविधा मिलेगी।
एडवांस्ड जांच सुविधा - यहां पर एमआरआई व सीटी स्कैन के अलावा कैंसर की जांच के लिए पीईटी स्कैन की सुविधा है। वहीं, पैथालॉजी, बायोप्सी और माइक्रोबायलॉजी से लेकर जेनेटिक जांच तक बेहद किफायती दरों पर होती है।
किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज
यहां पर 4500 से अधिक बेड की सुविधा है। संस्थान में बच्चों के लिए पीडियाट्रिक सर्जरी, पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी से लेकर डायबीटिज के इलाज तक की सुविधा उपलब्ध है। यहां बड़े संस्थानों द्वारा रेफर किए गये बच्चों की जटिल सर्जरी की जाती है। यहां सेक्स चेंज करवाने की भी सर्जरी की जाती है। इसके अलावा, हेमेटोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, ट्रांसफ्यूजन, ऑन्को सर्जरी आदि की भी सुविधा मिल रही है। जल्द ही यहां पर स्किन और बोन बैंक की भी शुरुआत होने वाली है। संस्थान में लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट की भी सुविधा उपलब्ध है। साथ ही हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए भी यहां के डॉक्टर्स को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
एडवांस्ड जांच सुविधा-यहां पर पैथालॉजी, माइक्रोबायलॉजी व बायोप्सी समेत एमआरआई व सीटी स्केन समेत अन्य जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा कैंसर के लिए पीईटी स्कैन की भी सुविधा शुरू की गई है, जो निजी के मुकाबले आधी कीमत पर की जाती है। इसके अलावा जीनोम सीक्वेंसिंग का भी काम किया जाता है।
लोहिया संस्थान
यहां पर 1100 से अधिक बेडों की सुविधा उपलब्ध है। संस्थान में बच्चों के लिए अलग से पीडियाट्रिक विभाग की सुविधा है। जहां बच्चों की जटिल सर्जरी की जाती है। इसके अलावा यहां का न्यूरो सर्जरी विभाग में ऐसी कई सर्जरी होती है, जो पूरे देश में केवल गिने-चुने संस्थानों में की जाती है। जल्द ही यहां पर एडवांस न्यूरो ट्रामा सेंटर शुरू होने वाला है। जिससे न्यूरो संबंधी सभी आधुनिक इलाज एक ही छत के नीचे मिलेगा। साथ ही यहां पर किडनी ट्रांसप्लांट की भी सुविधा है और जल्द ही लिवर ट्रांसप्लांट शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, यहां का डेंटल विभाग में लेसर सर्जरी से लेकर थ्री-डी डिजाइन तक की सुविधा बेहद सस्ते दरों पर उपलब्ध है।
कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान
यहां पर अभी 250 बेड की सुविधा है। इसे मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल के तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। जहां कैंसर की जटिल सर्जरी से लेकर किमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी तक की सुविधा मिल रही है। जो प्रदेश में किसी भी सरकारी संस्थान में फिलहाल नहीं है। जल्द ही यहां पर 339 बेडों को बढ़ाया जाना है।
एडवांस्ड जांच सुविधा - यहां पर पैथालॉजी, माइक्रोबायलॉजी, ट्रांसफ्यूजन व सीटी स्कैन की सुविधा है। जल्द ही कैंसर जांच के लिए एडवांस्ड पीईटी स्कैन और ट्यूमर इलाज के लिए साइबर नाइफ भी आने वाला है।
बलरामपुर अस्पताल
प्रदेश का सबसे बड़ा जिला अस्पताल में 700 से भी अधिक बेड की सुविधा उपलब्ध है। यहां पर न्यूरो संबंधी जटिल सर्जरी की जा रही है। इसके अलावा, गैस्ट्रो, यूरो आदि की स्पेशल क्लीनिक भी चल रही है। यहां का डेंटल और आई डिपार्टमेंट बेहद एडवांस्ड है। साथ ही ऑर्थो की गंभीर और जटिल सर्जरी भी की जा रही है। जहां हिप रिप्लेसमेंट तक किया जा चुका है।
जांच सुविधा - यहां पर पैथालॉजी की फ्री जांच के साथ सीटी स्कैन की भी सुविधा है। जल्द ही एमआरआई मशीन भी स्थापित होने वाली है। इसके अलावा माइक्रोबायलॉजी जांच सुविधा भी उपलब्ध है। जो पहले केवल बड़े मेडिकल संस्थानों में होती थी।
अन्य संस्थान
इसके अलावा, लोकबंधु अस्पताल और सिविल अस्पताल में भी बड़ी और जटिल सर्जरी को अंजाम दिया जा रहा है। यहां पर पैथालॉजी जांच के अलावा सीटी स्कैन की भी सुविधा फ्री है। यहां आसपास के जनपदों से बड़ी संख्या में मरीज आते है।