लखनऊ (ब्यूरो)। बस कुछ दिन का इंतजार, फिर आप 150 मीटर ऊंचे झूले से लखनऊ का शानदार व्यू देख सकेंगे। इसके साथ ही आप वहां लजीज व्यंजनों का भी स्वाद ले सकेंगे। दरअसल, एलडीए की ओर से लंदन आई की तर्ज पर गोमती रिवर फ्रंट के किनारे 'लखनऊ आई' के नाम से सुविधा डेवलप की जाएगी। एलडीए में शुक्रवार को आयोजित बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर भी लग गई है।
एडीसीपी ऑफिस के पास प्रोजेक्ट
इस प्रोजेक्ट को रिवर फ्रंट के किनारे (एडीसीपी ऑफिस) के पास स्थापित किया जाएगा। यहां पर करीब 150 मीटर ऊंचाई वाला झूला लगाया जाएगा, जिसके माध्यम से लोग एक तरफ तो आकर्षक व्यू देख सकेंगे साथ ही यहां पर पिकनिक स्पॉट भी डेवलप किया जाएगा। जिससे यहां पर आने वाले लोग फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर सकें।
बजट की व्यवस्था
इस प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने के लिए एलडीए की ओर से बजट की भी व्यवस्था की गई है। एलडीए की ओर से करीब 750 करोड़ रुपये इस प्रोजेक्ट पर खर्च किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट पर करीब दस साल पहले भी काम शुरू किया गया था, लेकिन उसको लेकर धरातल पर काम नहीं हो सका। अब नए सिरे से एलडीए की ओर से इस पर काम शुरू किया जा रहा है। एलडीए प्रशासन का प्रयास यही है कि दो से तीन महीने के अंदर इस प्रोजेक्ट को धरातल पर लाया जाए और जल्द से जल्द पब्लिक को इसकी सुविधा मिल सके।
ये भी बड़े फैसले
1-सुख सुविधा शुल्क 550 रुपये घटाकर 200 रुपये प्रति वर्गमीटर किया गया
2-तीन अपार्टमेंट्स में 156 फ्लैट्स के रेट 4 से 10 लाख तक हुए कम
3-कैंट, लीडा क्षेत्र छोड़कर अब पूरा जनपद एलडीए के परिक्षेत्र में
4-तीन नई आवासीय परियोजनाओं का भी रास्ता हुआ साफ