लखनऊ (ब्यूरो)। गोमतीनगर विस्तार खरगापुर की गीतापुर कालोनी में गुरुवार देर रात राघवेंद्र सिंह उर्फ सोनू (28) ने तमंचे से गोली मार ली। उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डीसीपी पूर्वी के मुताबिक राघवेंद्र काफी समय से बीमार चल रहा था। परिजन ने बताया कि उसके पिता ने भी 2014 में आत्महत्या की थी।

गुटखा खाने के लिए निकला था

मूलरूप से लखमीपुर खीरी निवासी राघवेंद्र उर्फ सोनू परिवार संग गोमतीनगर विस्तार में किराए पर रहते थे। मां देवी ने बताया कि गुरुवार देर रात खाना खाने के बाद गुटखा खाने की बात कह कर वह बाहर गया था। सभी लोग कमरे में बैठे थे तभी बरामदे से गोली चलने की आवाज आई। बहार जाकर कर देखा तो सोनू ने तमंचे से सीने में गोली मार ली थी। उसे लोहिया अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

नशे का लती था सोनू

एसीपी गोमतीनगर विकास जायसवाल ने बताया कि सोनू नशे का लती था और वह मेडिकल स्टोर से नशे की गोलियां लेकर खाता था। नशा न मिलने पर बेचैन हो जाता था। एक साल से उसका इलाज चल रहा था। परिवार में मां, पत्नी, बहन भाई और एक बेटा है।

खोली थी परचून की दुकान

मां ने बताया कि सोनू ने गांव में परचून की दुकान खोली, जिसे कुछ दिन बाद ही बंद कर दिया था। इसमें लाखों का नुकसान हुआ था। इसके बाद हम लोग लखनऊ आ गए। यहां उसने कई काम शुरू किए लेकिन सब बंद हो गए। इस समय वह जमीन बिकवाने का काम कर रहा था। पुलिस को आशंका है कि डिप्रेशन के चलते सोनू ने यह कदम उठाया है। पीएम ओर फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।