लखनऊ (ब्यूरो)। विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते पांच माह में ही आधा दर्जन लोग ऐसा प्रयास कर चुके हैं, जिनमें एक महिला और एक पुरुष की जान तक जा चुकी है। विधानसभा, एनएक्ससी, सीएम आवास और लोकभवन के पास आत्मदाह की कोशिश करने वालों को रोकने के लिए स्पेशल पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है। आग पर काबू पाने के लिए पुलिस फोर्स को संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं। इसके बाद भी यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

गाजियाबाद से आत्मदाह करने आई थी महिला

गाजियाबाद पुलिस से न्याय न मिलने पर परेशान महिला सोमवार को विधानभवन के सामने आत्मदाह करने पहुंच गई। हालांकि, महिला को देख पुलिस ने उसे पकड़ लिया और वह स्वयं को आग नहीं लगा सकी। हजरतगंज थाने में पुलिस अधिकारियों ने काफी देर तक उससे पूछताछ भी की। पुलिस के मुताबिक, गाजियाबाद में उसकी पुश्तैनी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। उसने शिकायत पर कार्रवाई न होने का आरोप लगाया है। एसीपी हजरतगंज अरङ्क्षवद वर्मा ने गाजियाबाद पुलिस के अधिकारियों से बातचीत कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

आग लगने से पहले पुलिस ने दबोचा

विधानभवन के सामने दिन में करीब 11:30 बजे महिला ने ज्वलनशील पदार्थ अपने ऊपर डालने की कोशिश की। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद आत्मदाह निरोधक दस्ते ने आग लगाने से पहले मौके से महिला को पकड़ लिया। इसके बाद उसे हजरतगंज पुलिस अपने साथ थाने ले आई। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम ङ्क्षसह के मुताबिक, महिला का नाम ममता है। वह गाजियाबाद के लोनी देहात की रहने वाली है। गांव में उसकी जमीन पर गांव के कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। महिला ने इसकी स्थानीय थाने में शिकायत की थी। कार्रवाई नहीं होने पर लखनऊ शिकायत करने आई थी। एसीपी हजरतगंज के मुताबिक, गाजियाबाद पुलिस से संपर्क किया गया है। महिला के पास से मिली तहरीर को भेजा गया है। उनकी तरफ से बताया गया कि जांच की जा रही है।