लखनऊ (ब्यूरो)। इंदिरानगर में दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने की धमकी दी गई। साथ ही पीड़िता ने ससुर की गलत नजर की शिकायत करने पर सास द्वारा मारपीट करने का आरोप भी लगाया। मामले में इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया पति शमीम, ससुर सलीम और सास फरीदा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जबरदस्ती का प्रयास
खुर्रमनगर निवासी राबिया ने तहरीर में बताया कि 25 नवंबर 2022 को उसकी शादी विकास नगर निवासी शमीम से हुई थी। शादी के बाद पति समेत अन्य ससुराल वालों ने दहेज में दो लाख रुपये अतिरिक्त मांगने लगे। मांग पूरी न होने पर मारपीट कर उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा। अब वे रुपये न लाने पर पेट्रोल छिड़क जलाकर मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोपियों ने उनके गहने छीन लिये हैं और तीन तलाक की धमकी दे रहे हैं। ससुर उसे गलत नीयत से देखते हैं। उन्होंने कमरे में घुसकर जबरदस्ती का प्रयास किया। उनकी करतूत सास से बताई तो उस पर गर्म दूध फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।
*********************************************
बुजुर्ग माता-पिता को घर से निकालने के लिए बुरी तरह पीटा
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर बेटे बहु ने संपत्ति हड़पने के लिए अपने ही बुजुर्ग माता-पिता को घर से निकालने के लिए बुरी तरह पीटा, जिससे परेशान होकर बुजुर्ग दंपती ने आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद ठाकुरगंज थाना पुलिस ने बेटे हसीब उर्फ मुन्ना, फरीद, फहीम, बहू हिना और शाहीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कर रहे थे प्रताड़ित
मिश्रीबाग निवासी नाजमा (55) का आरोप है कि बेटे-बहू उनकी संपत्ति को हड़पने की नियत से उन्हें मारते-पीटते हैं। बच्चों ने पति मो। जमील (62) को बहला-फुसलाकर धोखाधड़ी कर संपत्ति को अपने नाम दानपत्र करवा लिया। इसके बाद से उनके बेटे बुजुर्ग दंपती को घर से निकालने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित कर रहे हैं। आरोप है कि बीते 6 नवंबर को बेटी सूफिया पड़ोसी के घर में गई थी। जब वह घर लौटी तब उनके लड़कों ने बेटी से गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी।
उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार
आरोप लगाया कि बेटी की चीख सुनकर वह बीच-बचाव करने लगी तब बेटे-बहू ने उन्हें भी नहीं बख्शा। इसके बाद बुजुर्ग दंपती ने बेटे-बहु के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद नाजमा ने एडीसीपी पश्चिम से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। जिनके निर्देश पर ठाकुरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, प्रभारी विकास राय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
*********************************************
गाड़ी हटाने के विवाद में मारपीट, तान दी रायफल
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के तोपखाना मोहल्ले में मंगलवार को उस दौरान हंगामा हो गया, जब नगर निगम जोन-6 के प्राइवेट चालक नवाब आलम का गाड़ी हटाने को लेकर बाइक सवार पिता-पुत्र से विवाद हो गया। आरोप है कि बाइक सवार पिता-पुत्र ने नवाब पर हमला बोल दिया और रायफल तान दी। मामले में ठाकुरगंज थाना पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जान से मारने की कोशिश
पीड़ित नवाब आलम ने बताया कि वह तोपखाना में भारत एकेडमी स्कूल के पास नाली सफाई के बाद सिल्ट उठवा रहे थे। इस बीच विनय त्रिवेदी, उनका बेटा राहुल त्रिवेदी और एक साथी बाइक से निकल रहा था। विनय ने कूड़ा गाड़ी हटाने को कहा। जब उनसे साइड से निकलने के लिए कहा गया तो विनय और राहुल गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर दोनों बाइक से उतरे और मारपीट की। दोनों ने उनका गला दबाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, जान से मारने की नियत से रायफल भी तान दी। विनय के साथी ने भी मारपीट की थी। पड़ोसी राकेश और कर्मचारी बचाव में दौड़े तो उन्हें भी तीनों ने पीट दिया। घटना के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए।
शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड की कार्रवाई
इसके बाद आक्रोशित नवाब आलम और उनके साथी ठाकुरगंज थाने पहुंचे। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत कराया। राकेश और नवाब आलम को इलाज के लिए भेजा। एसीपी ठाकुरगंज सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र समेत तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नवाब आलम की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।