लखनऊ (ब्यूरो)। आलमबाग पुलिस ने मंगलवार को विधान भवन के सामने मुन्ना विश्वकर्मा के आत्मदाह के प्रयास के मामले में बंगाल टेंट हाउस के मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके खिलाफ मुन्ना के भांजे ने सोमवार देर रात आत्मदाह के लिए उकसाने और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।
भांजे की तहरीर पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंस्पेक्टर आलमबाग शिवशंकर महादेवन के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी रंजीत चक्रवर्ती ब्लंट स्क्वायर मवैया का रहने वाला है। बिजली का काम करने वाले सआदतगंज पुराना चबूतरा निवासी विमल किशोर उर्फ मुन्ना विश्वकर्मा ने उसकी प्रताड़ना से तंग आकर सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब विधान भवन के सामने शरीर पर पेट्रोल डालकर खुद को आग ली थी। गंभीर हालत में उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। देर रात भांजे मनोज कुमार विश्वकर्मा ने थाने में तहरीर दी।
आठ लाख रुपये का था लेन-देन
आरोप लगाया कि काम कराने के बाद टेंट हाउस के मालिक ने आठ लाख रुपये नहीं दिए थे। रुपये मांगने पर उसे मवैया चौकी पर काफी देर तक बैठाए रखा। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई की थी। जेल भेजने की धमकी दी गई। आर्थिक तंगी के कारण मुन्ना अपने बच्चे की फीस जमा नहीं कर पा रहा था। इसी से परेशान होकर सोमवार को आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने रंजीत को कोर्ट में पेश किया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं
मुन्ना ने मवैया चौकी की पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने कार्रवाई की जगह पीड़ित को पीट दिया था। उन पुलिस कर्मियों पर उच्चाधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई।