लखनऊ (ब्यूरो)। गोसाईंगंज के भटवारा गांव में 16 साल की किशोरी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसका शव इंदिरा नहर के किनारे पटरी पर फेंक दिया गया। रविवार रात को किशोरी वॉक के लिए घर से निकली थी। इसके बाद वापस घर नहीं गई। सोमवार सुबह उसका शव मिला तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। डीसीपी ने वारदात के खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया है। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है।

पिता ने की बेटी की शिनाख्त

गोसाईंगंज के भटवारा गांव के बाहर नहर पटरी किनारे सोमवार सुबह करीब छह बजे एक किशोरी का शव पड़ा मिला। नहर किनारे शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने प्रधान सुनील कुमार को सूचना दी। इस बीच पहुंचे किसान ने शव की शिनाख्त अपनी बेटी के रूप में की। डीसीपी साउथ केशव कुमार, इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की साक्ष्य जुटाए। किशोरी के पिता ने बताया कि वह डेयरी संचालक हैं। भैंस और कई जानवर पाल रखे हैं।

आठवीं की छात्रा थी किशोरी

पुलिस की पूछताछ में किसान ने बताया कि वह रात को पत्नी और बेटे को लेकर दवा लेने अस्पताल गए थे। घर पर बेटी थी। करीब 10 बजे लौटे तो बेटी घर पर नहीं थी। भाई से पूछा तो उसने बताया कि बेटी वॉक के लिए गई होगी। देर रात तक न लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई, पर कुछ पता न चला। इसके बाद थक कर घर में बैठ गए। सुबह शव पड़ा होने की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर पहचान की। किसान ने किसी पर आरोप से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि बेटी कक्षा आठ तक पढ़ी थी इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। घर के काम में ही हाथ बटाती थी। शाम को पोस्टमार्टम में गला घोंटकर मारे जाने की पुष्टि हुई। इंस्पेक्टर बृजेश त्रिपाठी के मुताबिक, किशोरी के पिता व परिजन ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कॉल डिटेल और साक्ष्य जुटा रही पुलिस

पुलिस परिजनों की काल डिटेल्स खंगाल रही है। इसके साथ ही गांव और बाहर लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस घटना के संबंधित साक्ष्यों का संकलन कर रही है। पुलिस की अब तक की जांच में किसी करीबी के वारदात में शामिल होने का संदेह है। इस बिंदु पर भी पुलिस गहनता से पड़ताल कर रही है। वहीं, आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

खुलासे के लिए चार टीमें लगीं

घटना की जानकारी होते ही डीसीपी साउथ केशव कुमार और एडीसीपी राजेश कुमार यादव भी पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने मौके की जांच की। डीसीपी केशव कुमार ने कहा कि घटना के हर पहलुओं की जांच की जा रही है। खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया कि घटना पूरी योजना बनाकर की गई है। जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।