लखनऊ (ब्यूरो)। कैंट थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक बुजुर्ग महिला महिंद्र कौर ने अपने ही बेटे पर जालसाजी का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसके बेटे विंदर पाल ने उनका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया। इतना ही नहीं, उस प्रमाणपत्र के जरिये उनका स्मार्ट कार्ड भी ब्लॉक करवा दिया, जबकि वह अभी जिंदा हैं।

बनाया फर्जी प्रमाण पत्र

मामला कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार का है। पीड़िता महिंद्र कौर (86) ने तहरीर में बताया कि उनके पति की वर्ष 2017 में मुत्यु हो चुकी है। पति की मौत के बाद उन्होंने स्मार्ट कार्ड बनवाया था। जिससे उनका कैंटीन का सामान आता था। बीते दिनों पता चला कि उनका कार्ड ब्लॉक हो चुका है, जब इसके बारे में चेक किया गया तो पता चला कि वह मृत घोषित हो चुकी हैं। पता चला कि उनका एक फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र लगाया गया है, जिसकी वजह से ऐसा किया गया है।

भाई को फंसाने की साजिश

पीड़िता ने तहरीर में बताया कि उनके साथ उनका बेटा इंदरजीत अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता है। जबकि दूसरा बेटा अलग रहता है। दोनों बेटों में आपस में बनती नहीं है। शक है कि बेटे विंदर ने ही दूसरे बेटे इंदरजीत को फंसाने के लिए उनका मृत्यु प्रमाण बनवा दिया है। कैंट थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।

*********************************************

पड़ोसी को दुष्कर्म के केस में फंसाने की दी धमकी

ठाकुरगंज के बरौरा हुसैनबाड़ी में मकान कब्जाने की नीयत से एक महिला ने पड़ोसी को दुष्कर्म के फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपी अभद्रता करने लगे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरौरा हुसैनबाड़ी की रहने वाली महिला ने पड़ोसी ऐना उर्फ डेबिड समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

गाली-गलौज करती हैं

पीड़िता ने बताया कि पति और देवर प्राइवेट काम करते हैं। जिस वजह दोनों दिनभर घर से बाहर रहते हैं। आरोप है कि पड़ोसी ऐना उर्फ डेबिड संपत्ति हथियाने की नियत से पति और देवर से गाली-गलौज करती हैं। विरोध किए जाने पर पड़ोसी ने अरशद और बेटी (14) संग मिलकर पीड़िता के पति और देवर पर दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।