लखनऊ (ब्यूरो)। रहीमाबाद थाना क्षेत्र कल्याणपुर गहदो गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो भाईयों के बीच झगड़ा हो गया। मामला इतना बिगड़ा कि मां मुमताज बीच-बचाव करने लगीं। तभी बेटा मां का सिर ईंट से कूंचकर घटनास्थल से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
ईंट से कूंच दिया सिर
कल्याणपुर गहदो गांव में जमील पत्नी मुमताज समेत तीन बेटों और एक बेटी के संग रहते हैं। गुरुवार रात आठ बजे बेटा खलील नशे में धुत होकर घर पहुंचा और रुपयों की मांग को लेकर झगड़ने लगा। बड़े बेटे सुफियान ने भाई खलील का विरोध किया, जिसको लेकर दोनों भाईयों में झगड़ा बढ़ गया और दोनों के बीच मारपीट होने लगी। जमील ने बताया कि बेटों को आपस में लड़ता देख पत्नी मुमताज बीच-बचाव करने लगी। पत्नी ने बड़े बेटे सुफियान को वहां से भगा दिया और छोटे बेटे खलील को अकेले में समझाने लगी, लेकिन बेटा घर पर रखी ईंट से मां के सिर पर वार कर वहां से भाग निकला।
लहूलुहान अवस्था में मिलीं
मुमताज की चीख सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो वह लहूलुहान अवस्था में पड़ी मिलीं। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही रहीमाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एसीपी मलिहाबाद वीरेंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने महिला को माल सीएचसी पहुंचाया, जहां कुछ देर बाद मुमताज ने दम तोड़ दिया। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अनिल वर्मा ने बताया कि महिला ने तीसरे बेटे शानू ने भाई खलील पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी कर उसे जेल भेज दिया।
बेटे से बताया था जान का खतरा
जमील ने बताया कि रहीमाबाद क्षेत्र में उनकी जमीन है। उन्होंने नवंबर में जमीन का कुछ हिस्सा बेच दिया था। जमीन बेचने के बाद बेटा खलील आए-दिन रुपयों की मांग को लेकर परिवारिक सदस्यों से झगड़ा करता था। विरोध करने पर खलील भाईयों की हत्या करने की भी धमकी देता था। आरोप है कि दिसंबर में उन्होंने बेटे से जान का खतरा बताते हुए रहीमाबाद थाने में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।