लखनऊ (ब्यूरो)। विदेश में बैठे माफिया आकाओं के एक इशारे पर पल भर में किसी को भी मौत के नींद सुला देने वाले इंटरनेशनल शूटर्स ने राजधानी लखनऊ में पनाह ली थी। दिन दहाड़े कई सेंसेशनल मर्डर करने वाले इंदिरा नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। उनकी लग्जरी लाइफ व महंगी कार को देखकर आस-पड़ोस में रहने वाले उन्हें किसी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी का अफसर समझते थे। पंजाब पुलिस फोर्स के साथ गाजीपुर थाने की पुलिस ने सोमवार देर रात दोनों शूटर्स को पकड़ने के लिए जब मकान को चारों तरफ से घेरा तो लोगों के होश उड़ गए। पुलिस ने दोनों शूटर्स को गिरफ्तार कर उनके पास से आर्म्स, कारतूस व लग्जरी कार बरामद की है। पंजाब पुलिस उन्हें दो जघन्य हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार कर पंजाब ले गई।
पंजाब में आप के नेता की थी हत्या
पंजाब पुलिस और लखनऊ पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में पंजाब में रहने वाले दो शूटरों को इंदिरानगर से गिरफ्तार किया। इस संबंध में पंजाब और यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी। डीसीपी उत्तरी आरएन सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पंजाब के तरनतारन में आप नेता गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी की हत्या और फिरोजपुर में तिहरा हत्याकांड को अंजाम दिया था। दोनों को पंजाब पुलिस साथ लेकर गई है। आरोपियों के पास से पिस्टल, 6 कारतूस और एक लग्जरी कार बरामद की गई है।
पंजाब की स्पेशल फोर्स ने किया गिरफ्तार
डीसीपी उत्तरी रामनयन सिंह के मुताबिक, संडे को पंजाब पुलिस के विशेष दस्ते एजीटीएफ की टीम लखनऊ पहुंची। इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने गाजीपुर थाने से संपर्क किया। इसके बाद उत्तरी जोन की टीम के साथ इंदिरानगर सेक्टर-14 में संयुक्त आपरेशन शुरू किया गया। डीसीपी के मुताबिक, गिरफ्तार शूटरों में बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की ने मार्च 2024 में पंजाब के तरनतारन में आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रीत सिंह गोपी की गोली मारकर हत्या की थी। वारदात को गोइंदवाल साहब रेलवे क्रासिंग के पर अंजाम दिया था। करीब छह माह से आरोपी विक्की फरार चल रहा था।
एक ही परिवार के तीन लोगों की थी हत्या
पकड़े गए दूसरे शूटर पंजाब सिंह ने 3 सितंबर 2024 में फिरोजपुर में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या की थी। तीनों एक ही परिवार के थे। इस वारदात में पांच लोग शामिल थे। घटना में बहन जसप्रीत कौर और दो भाइयों दिलदीप व आकाशदीप की गोली मारकर हत्या की गई थी। वारदात गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब के पास हुई थी। हमलावरों ने कार को चारों तरफ से घेरकर करीब 20 राउंड फायरिंग की थी। इस वारदात का मुख्य आरोपी पंजाब सिंह है।
विदेश में बैठे माफियाओं के इशारे पर करते थे मर्डर
डीसीपी उत्तरी ने बताया कि दोनों के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। दोनों विदेश में बैठे माफियाओं के इशारे पर वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास व्यापक है और वे पंजाब में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। लखनऊ पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है कि इंदिरानगर में किसने शरण दी थी। उसका पंजाब के अपराधियों से क्या संबंध है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक्स पर पोस्ट कर डीजीपी पंजाब ने किया खुलासा
लखनऊ से गिरफ्तार तरनतारन और फिरोजपुर हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके किया। इसके कुछ देर बाद लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने भी यूपी पुलिस के आधिकारिक एक्स के जरिये इस ऑपरेशन के संबंध में डीसीपी उत्तरी आरएन सिंह के बयान के साथ पोस्ट अपलोड किया।