लखनऊ (ब्यूरो)। गे डेटिंग साइट्स के जरिए राजधानी में लूटपाट का गंदा खेल चल रहा है। पहले सुनने में आता था कि कोई युवती अपने हुस्न के जाल में युवकों को फंसाती थी, लेकिन अब युवकों ने भी युवकों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर लूटना शुरू कर दिया है। इन गे साइट्स पर मुलाकात के बाद शिकार को होटल में बुलाया जाता है और फिर वहां उससे लूटपाट की जाती है। ऐसा ही एक मामला विभूतिखंड थाना क्षेत्र से सामने आया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है
युवक को बनाया शिकार
इंदिरा नगर के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि प्लैनेट रोमियो साइट के माध्यम से वह एक शख्स से मिला, जिससे विभूतिखंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक होटल में उसकी मुलाकात हुई। बुधवार को उसके पास उसी शख्स का फोन आया और उसने कहा कि वह होटल में रूम बुक कर ले, वह उसके पास आ रहा है। जिसके बाद उसने बुकिंग कर ली। इसके बाद वह शख्स आया, लेकिन उसके साथ कुछ और लोग भी थे।
10 के बजाए 86 हजार रुपये निकाले
पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद उन आरोपियों ने मारपीट कर उसे धमकाना शुरू कर दिया। बात न फैलाने की बात कहकर उन्होंने जबरन पीड़ित का एटीएम छीन लिया और पिन पूछ लिया। आरोपियों ने कहा कि वादे के मुताबिक उससे सिर्फ 10 हजार रुपये ही निकाला जाएगा, लेकिन उन लोगों ने एटीएम से 86 हजार रुपये निकाल लिए। बदनामी के डर से पीड़ित उन लोगों को रोक नहीं सका। कपड़े पहनकर जब वह बाहर आया तो आरोपी फरार हो चुके थे। विभूतिखंड थाना पुलिस ने केस दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।
पे करनी होती है फीस
गे साइट या ऐप एक ऐसा ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफार्म है, जो खासतौर पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के लिए तैयार किया गया है। इस ऐप से जुड़ने के लिए महिलाओं को कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है, लेकिन पुरुषों को इसके लिए एक तय कीमत अदा करनी पड़ती है। ऐसी ऐप से 18 से 40 वर्ष की आयु के लोग अधिक जुड़ते हैं।
इंटरनेट पर सैकड़ों साइट्स मौजूद
इंटरनेट पर गे डेटिंग से रिलेटेड सैकड़ों साइट्स और ऐप्स मिल जाएगी। इनमें से कई का इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा है। कई युवा इसके जाल में फंस चुके हैं। साइबर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसे लेकर एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा, ताकि फर्जीवाड़ा करने वाली ऐप्स और साइट्स पर लगाम लगाई जा सके।
पहले भी पकड़े गए हैं गिरोह
चारबाग रेलवे स्टेशन के पास भी इस तरह के कई केस आते रहते हैं। यहां पर रोड किनारे कई ऐसे लड़के होते हैं, जो लड़की बनकर खड़े होते हैं। वे लड़कियां लोगों को अपने हुस्न के जाल में फंसाती हैं। जैसे ही कोई इनके झांसे में आता है तो वे उनको किसी होटल में ले जाती हैं और फिर उनका अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए उनसे लूटपाट की जाती है। इसे लेकर पुलिस कई गिरोह को पकड़ भी चुकी है।