लखनऊ (ब्यूरो)। गोमतीनगर विस्तार के वरदान खंड में संडे सुबह पांच बजे बिल्डर मुजीब खान के मकान में आग लग गई। लपट व धुएं के बीच परिवार के आठ लोग फंस गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह एक-दूसरे की मदद से रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला और पांच गाड़ियों की मदद से ढाई घंटे में आग पर काबू पा लिया। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट लग रहा है।
मदद के लिए चीखते रहे लोग
गोमती नगर विस्तार वरदान खंड स्थित तीन मंजिला मकान में बिल्डर मुजीब खान परिवार संग रहते हैं। संडे सुबह बिल्डर व उनके परिवार के आठ लोग पहले व दूसरे तल पर सो रहे थे। सुबह करीब पांच बजे दोनों तलों पर आग लग गई। धुएं के कारण घुटन से लोगों की आंख खुली तो भागने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। लपटों को देखकर सभी लोग घबराकर मदद के लिए चीख-पुकार मचाने लगे। धुएं से उनका सांस लेना मुश्किल हो गया और सभी फंस गए। बिल्डर व उनका परिवार आग बुझाने का प्रयास करने लगा मगर आग ने विकारल रूप ले लिया।
दो तरफ से बुझाई गई आग
फायर कर्मियों ने किसी तरह मकान में फंसे परिवार के लोगों को एक-एक कर रेस्क्यू कर बाहर निकाला। घटना पर दो फायर टेंडर से पहुंचे एफएसओ गोमतीनगर ने आग बुझाना शुरू किया। आग बढ़ती देख हजरतगंज, इंदिरानगर व पीजीआई फायर स्टेशन से तीन और फायर टेंडर बुलानी पड़ीं। मौके पर सीएफओ भी पहुंचे और दो तरफ से मकान को घेर आग पर काबू पाना शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद करीब ढाई घंटे में आग बुझा ली गई। एफएसओ गोमतीनगर सुशील यादव के मुताबिक आग की चपेट में आने से ग्राउंड फ्लोर को बचा लिया। हादसे में गृहस्थी का सामान जल गया है। फायर अफसरों की जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।