लखनऊ (ब्यूरो)। त्योहारों का सीजन आते ही नकली नोट की सप्लाई करने वाले गैंग एक्टिव हो गए हैं। संडे को चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने नकली नोट सप्लाई करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पांच-पांच सौ के नकली नोट मिले हैं, जिनकी कीमत 1 लाख 97 हजार रुपए है। युवक पश्चिम बंगाल से नकली नोट की खेप बरेली सप्लाई करने जा रहा था।
394 जाली नोट मिले
इंस्पेक्टर जीआरपी चारबाग संजय खरवार ने बताया कि नकली नोटों के साथ पकड़े गए युवक का नाम आमिर खान है। आमिर सुनहरी मस्जिद आंवला बरेली का रहने वाला है। उसे प्लेटफार्म नंबर 8/9 के पूर्वी छोर पर पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 500-500 रुपये के 394 जाली नोट मिले हैं।
दोस्त ने मिलवाया था एजेंट से
जीआरपी एसीपी विकास पांडेय ने बताया कि आरोपी ने बताया कि वह बचपन में दिल्ली के सरिता बिहार में किराए पर रहता है। वह सीता बिहार में एक जूते की दुकान पर काम करता है। डेढ माह पहले उसके दोस्त, आफताब के मामू राजन खान उर्फ नजमूलहक मिलने दुकान पर आए थे। 11 सितंबर को वह बरेली एक शादी में आया और वहीं घर पर रुक गया। एक दिन आफताब के मामू ने फोन कर उसे अपने गांव बुलाया और वहां जाने पर बताया कि वह मालदा से जाली नोट का कारोबार करते हैं। तुम मेरे साथ चलो, एक पार्सल दूंगा। बताए पते पर पहुंचा दो तो तुम्हें पांच से 10 हजार रुपए मिल जाया करेंगे।
मालदा टाउन ट्रेन का टिकट
आमिर ने बताया कि लालच में आकर वह उनके साथ मालदा आ गया। 27 सिंतबर को आफताब के मामू ने बैग में 394 नोट पांच-पांच सौ के और उसका टिकट मालदा टाऊन ट्रेन का दिया। उन्होंने कहा कि टिकट बरेली तक का है। तुम लखनऊ स्टेशन पर उतर जाना और फिर किसी दूसरे साधन से बरेली चले जाना। बरेली में तुम्हें जुम्मा खान मिलेगा। यह उसे दे देना वह तुम्हें पांच हजार रुपए दे देगा। लालच में आकर वह ट्रेन से लखनऊ आ गया और यहां दूसरी ट्रेन पकड़ने का इंतजार कर रहा था। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।